Monday, December 3, 2018

· छात्रा की सहेली का प्रेमी ही कर रहा था, छात्रा को परेशान, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच इंदौर) की कार्यवाही में धराया · रास्ते में आते-जाते समय युवती पर कसता था, आरोपी फब्तियां। · छात्रा का नंबर कर दिया था दोस्तों में वायरल, छात्रा के चरित्र के संबंध में भी करता था अश्लील टिप्पणियां।




इंदौर 03 दिसंबर 2018- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                                व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रश्मि (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायत की गई थी कि उसका परिचित युवक विनय पोरवाल आवेदिका के साथ छेड़छाड़ करने व आवेदिका के मोबाईल नंबर पब्लिक टायलेट मे लिखकर तथा दोस्तों को बांटकर परेशान कर रहा है, जिस कारण आवेदिका को कई अज्ञात नंबरो से लगातार कॉल आ रहे है व अशलील बातें की जा रही है। आवेदिका ने शिकायत में उल्लेख किया कि आरोपी कि उक्त हरकतों का विरोध करने पर आरोपी ने आवेदिका के साथ शराब पीकर मारपीट की। उपरोक्त शिकायत की जांच क्राईम ब्रांच कार्यालय की शाखा वी केयर फॉर यू द्वारा कराई गई, जिसमें जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आवेदिका तथा आरोपी, दोनों की पहचान आवेदिका की सहेली रोशनी (परिवर्तित नाम) के माध्यम से हुई थी जो कि आरोपी की भी दोस्त थी। आवेदिका की सहेली रोशनी तथा आरोपी विनय दोनों परस्पर पूर्व से ही घनिष्ठ मित्र थे जिसके चलते विनय से आवेदिका की जान पहचान हुई थी। आवेदिका तथा उसकी सहेली रोशनी दोंनों साथ में अपने एक मित्र के यहां जन्मदिवस की पार्टी मे गई थी जहां आरोपी विनय शराब पीकर आया था शराब के नशे में उसने आवेदिका के साथ अभद्रता की जिसका विरोध करने पर अनावेदक विनय ने आवेदिका के साथ मरपीट करने की कोशिश भी की थी। आवेदिका द्वारा बात करना बंद कर दिये जाने के बाद भी आरोपी विनय आवेदिका को लगातार कॉल कर परेशान करने लगा था वह आवेदिका को रास्ते मे आते जाते समय अश्लील टिप्पणियां करता था तथा आवेदिका का मोबाईल नंबर भी पब्लिक टायलेट मे लिख कर वायरल कर दिया था जिसके कारण लगातार आवेदिका को अनजान नंबरो से कॉल आ रहे थे तथा अश्लील बातें की जा रही है।
              फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया के साथ छेड़छाड, मारपीट की कोशिश, उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें करने, तथा आवेदिका को कॉल/मैसेज कर परेशान करने का दोषी पाया जाने से आरोपी विनय पिता अशोक पालीवाल निवासी 41 वीरसावरकर नगर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज  के सुपुर्द किया गया हैं। आरोपी विनय वर्तमान मे छावनी मे बेकरी की दुकान चलाता है।



No comments:

Post a Comment