Tuesday, December 18, 2018

लूट करनें वालें तीन आरोपी, पुलिस थाना गाँधीनगर द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जें से लूटा हुआ पर्स बरामद।




इन्दौर-दिनांक 18 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर पर दिनांक 18.12.18 को फरियादी मन्तोष पिता मोहनलाल तिवारी उम्र 33 साल निवासी 218 सुखदेव नगर एक्सटेंसन 1 गुरुकृपा गार्डन के सामने 60 फीट रोड एरोड्रम इंदौर ने सूचना दी कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा दर्शना प्लायवुड की दुकान 60 फीट रोड एरोड्रम रोड पर  है। मैं  दिनाक 17.12.18  को रात करीब 10.15 बजें अपनी कार क्रमांक एमपी-09/सीवाय-1430 से अपनी पत्नि के साथ सुपर कारीडोर सर्विस रोड के पास बगीचा बडा बांगडदा चौराहा इंदौर पर गाडी खडी कर गाडी में बैठे थे, तभी एक बिना नम्बर की मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और फरियादी का पर्स लूट कर भाग गये। जिस पर थाना गाँधीनगर पर अपराध क्रमांक 365/18 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
         इस प्रकार की चोरी व लूट की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इस प्रकार के अपराधों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, शीघ्र उन्हें गिरफ्तारी के निर्देश दिये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे  नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर सुश्री नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों कि तलाश हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.12.18 को आरोपी 1. गोलू उर्फ विजय पिता औंकारलाल मोर्य उम्र 20 साल निवासी, धरमराज कालोनी सर्विस सेन्टर वाली गली यादव जी का मकान एऱोड्रम इन्दौर, 2. संदीप पिता मनोज बागवान उम्र 19 साल निवासी, लंगापुरा वार्ड नं.6 आष्टा जिला सिहोर, 3. अभिषेक उर्फ बाबु पिता राजु वानखेडे उम्र 19 साल निवासी, गंगानगर रमेश दुबे कि गली इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा जिनके पास से फरियादी से लूटा गया पर्स बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि पी.एस.चौहान, आरक्षक मनोज व आर. जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment