Tuesday, December 4, 2018

लापता हुए 4 नाबालिक बच्चों को, पुलिस थाना सदर बाजार ने 24 घण्टे के अंदर ढूंढ निकाला



इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना सदर बाजर पर कल दिनांक 03.12.18 को जूना रिसाला में रहने वाले बच्चों के परिजनों ने बताया कि, कल दोपहर 12.00 बजे उनके 04 नाबालिग बच्चे जिनके नाम क्रमशः 1.जैन्नुद्दीन पिता मोहम्मद ईशाक उम्र 14 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं. 03 इंदौर 2.जुबैर पिता मोहम्मद ईशाक उम्र 13 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं.3 इंदौर,  3. जैद पिता मोहम्मद इस्माईल उम्र 11 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं. 3 इंदौर 4.मोहम्मद मोसीन पिता अब्दुल शकूर उम्र 11 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं. 3 इंदौर के घर से किला मैदान खेलने एवं पतंग उड़ाने का बताकर गए थे जो रात्रि तक घर नही आये है। परिजनों द्वारा थाने पर रिपोर्ट करने पर, थाना सदर बाजार की पुलिस तत्काल बच्चों की पतारसी हेतु लग गयी।
उक्त नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी को गंभीरता से लेतु हुए, उप-पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा गंभीरता से कार्यवाही कर, तत्काल बच्चों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश केतारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी को अलग अलग टीमे गठित कर, बच्चों की तलाशी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीमों को शहर सुनसान इलाकों, पार्क,  नदी-नाले व तालाब के आस-पास, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मस्जिद, मजारो, कब्रिस्तानों,  व उनके संभावित स्थानों पर सघन चैकिंग कराई गयी साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना फैलाई गयी। जिसके फलस्वरूप टीम को बच्चों के सबंध में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस थाना सदर बाजार की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, 24 घण्टे के अंदर उक्त लापता बच्चो को दस्तयाब कर लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी, उनि शिवप्रताप सिंह सोलंकी, उनि. सिद्धार्थ गौतम, सउनि. सुरेश यादव, प्रआर.791 प्रबल प्रताप, आर.1609 मुकेश गायकवाड़, आर.765 प्रेम द्विवेदी, आर.3646 रोहित तथा आर.1001 नावेज शेख की अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment