Sunday, December 30, 2018

थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में चाकूबाजी कर हत्या का प्रयास कर, फरार होने वाले पांचो आरोपी, 24 घण्टे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में


इंदौर- 30 दिसंबर 2018- पुलिस  थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28.12.18 को  महावर नगर में पुरानी रंजीश के कारण मजरूह गौतम पिता राजकुमार इकलोदिया उम्र 17 साल निवासी 90 महावर नगर इंदौर को आरोपीगण सचिन , प्रदीप , राहुल, ललित अष्टोलिया, जितेन्द्र उर्फ जीतू के द्वारा एकमत होकर मजरूह गौतम पर चाकू से प्राणघातक वार कर घायल कर फरार हो गये थे । मजरूह की रिपोर्ट थाना अन्नपूर्णा अपराध क्रं. 497/18 धारा 307, 294, 147, 148, 149 भादवि का कायम कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी द्वारा स्वयं की गई । घायल गम्भीर रूप से घायल होने से चौईथराम अस्पताल में आईसीयू रूम में इलाजरत है ।प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर प्रकरण की सूचना वरि. अधिकारियो को दी गई ।
   शहर में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को गम्भीरतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा प्रकरण में तत्काल आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अन्नपूर्णा सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए  । 
       जिस पर अन्नपूर्णा पुलिस टीम  द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए, घेराबंदी कर 24 घण्टे के अंदर महावर नगर से आरोपी 1.सचिन पिता हुकुमचंद मैहर उम्र 21 साल 2.,राहुल पिता दिलीप कोली उम्र 20 साल 3. ,प्रदीप उर्फ प्रमोद पिता अनोखीलाल पोरसे उम्र 20 साल 4. ललित पिता मधु अष्टोलिया उम्र 22 साल तथा 5.जितेन्द्र पिता सुनील अष्टोलिया उम्र 20 साल निवासीगण महावर नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी सचिन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया । प्रकरण की विवेचना में यह बात सामने आई है कि घायल फरियादी गौतम द्वारा आरोपी राहुल और ललित को पहले चाकू से हमला कर घायल किया गया था जिसका न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, इसी की रंजिश के चलते आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया।
      उक्त त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा थाना अन्नपूर्णा के थाना प्रभारी श्री सतीश द्विवेदी , उप निरी. ब्रजमोहन भदौरिया, उप निरी. नीलमणि ठाकुर , पी.एस.आई. प्रेमसिंह,आर 2056 जितेन्द्र आर.3495  अनिल, आर नवीन की टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है ।


No comments:

Post a Comment