Sunday, November 11, 2018

आदतन अपराध करने वाले 5 शातिर बदमाशों के विरूद्ध पुलिस थाना एमआईजी द्वारा की गयी, धारा 122 जा.फौ. की कार्यवाही


·       

·        उक्त पांचो बदमाश बाउंड ओव्हर की शेष अवधि (फरवरी/मार्च 2019) तक रहेगें जेल में

इन्दौर-दिनांक 11 नवम्बर 2018-इन्दौर शहर में अपराध पर नियत्रंण एवं आगामी चुनाव  को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओव्हर कराया जा रहा है तथा इसका उल्लघंन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही भी की जा रही है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के थाना प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। जिस पर नगर पुलिसअधीक्षक विजय नगर श्री पंकज दीक्षित के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा क्षेत्र के आदतन अपराधियों के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण, उनके विरुध्द 110 जा.फौ. की कार्यवाही की गई थी। आरोपीगण 1. लक्की पिता राजू कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी 7/1 देवनगर इंदौर, 2. मनीष पिता चुन्नीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी 95 न्यू विकास नगर इंदौर, 3. सागर उर्फ भूरा पिता राजू सेजवार उम्र 22 वर्ष निवासी 641 गोटू महाराज की चाल इंदौर, 4. नरेश उर्फ नरू पिता जगदीश उम्र 40 वर्ष निवासी 422 बेकरी गली इंदौर तथा 5. मनोज उर्फ मन्नू पिता किशनलाल वर्मा निवासी रूस्तम का बगीचा इन्दौर द्वारा उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन कर, पुनः अपराध घटित किये जाने से पुलिस थाना एमआईजी व्दारा उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. की कार्यवाही हेतु, प्रकरण एसडीएम विजय नगर के समक्ष प्रस्तुत किये गये थे, जिस पर एसडीएम द्वारा उक्त पांचो बदमाशों को बाउंड ओव्हर की शेष अवधि तक जेल में निरूद्ध रखने हेतु, वारंट जारी किये गये है। जिसके परिपालन में पुलिस थाना एमआईजी द्वारा उक्त पांचों बदमाशों को धारा 122 जा.फौ. के तहत गिरफ्तारकर, जेल में निरूद्ध कराया जा रहा है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment