इंदौर- 07 नवंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा
अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले
प्रदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश
दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ
बहुगुणा तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक
मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थानां एरोड्रम
द्वारा एक गांजा तस्कर को उसकी महिला साथी सहित, अवैध गंजे के साथ पकड़ने में सफलता
प्राप्त हुई हैं।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने
हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार अपनी टीम को लगाकर, थाना क्षेत्र में
मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थो की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने
वालों पर सतत् निगाह रखी जाकर आसूचना संकलन कराया गया। इसी तारतम्य में
मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला एवं पुरूष मारूती वेन MP09 BD 8510 से अवैध गांजा लेकर डिलेवरी देने के लिये लक्ष्मीबाई नगर झोपड़
पट्टी के सामनें मेनरोड़ पर आये हुए है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये नंबर की कार की तलाश करते
लक्ष्मीबाई नगर मेनरोड़ पर खडी दिखी जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकडा एवं गाडी में
सवार महिला व पुरूष के नाम पते पुछते पुरूष ने अपना नाम भोला उर्फ मनोहर पिता
छगनलाल देवीकर जाति मोची उम्र 32
वर्ष निवासी पिलियाखाल बडागणपति थाना
मल्हारगंज इंदौर का होना बताया एवं महिला ने रानी उर्फ रन्नो पति भोला उर्फ मनोहर
देवीकर जाति मोची उम्र 30 वर्ष निवासी अनाजमंडी छोटा बागड़दा रोड़ इंदौर की होना बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनो के पास से अवैध मादक प्रदार्थ गांजा कुल दो किलो दो सौ
ग्राम मय मारूती वेन सहित बरामद किया गया जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में 2,50,000/-रूपये किमत का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के
विरूध्द 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो को न्यायालय पेश किया
जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी भोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल देवीकर द्वारा
अपनी दूसरी पत्नि को गांजा तस्करी में शामिल कर गांजे का अवैध कारोबार का खेल खेला
जा रहा था जिसका खेल पुलिस द्वारा खत्म किया जाकर, आरोपी को गिरफ्त
में लिया। आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड इंदौर शहर में खंगालते आरोपी थाना
मल्हारगंज इंदौर का निगरानी बदमाश होकर, इसके विरुद्ध करीब दो दर्जन से अधिक
अपराध इंदौर शहर के अन्य थानों पर दर्ज होना पाये गये। आरोपी से अवैध गांजे के
स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी
एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार,
उनि. कृष्णा राठौर, उनि.अर्पित पाराशर, सउनि. कैलाश मिश्रा
, आर. जितेन्द्र रावत, आर. दीपक चौहान, आर. अरविन्द सिंह , आर. माखन चौधरी की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment