Thursday, November 22, 2018

लाखों रूपये के जुए के अड्डे पर दी क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने दबिश, 05 जुआरी गिरफ्तार।


·  
 ·         आरोपियों के कब्जे से 01 लाख 24 हजार नगदी सहित, ताश की गड्डी व 2 मोबाईल हुये          जप्त।
 ·         सरगना साजन नगर स्थित अपने घर में संचालित कर रहा था अवैध जुआ।

इंदौर-22 नवंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में अवैध जुए/सट्टे की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, इनमे शामिल लोगों के बारे में सूचना संकलित कर उनके खिलाफ वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
          क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि साजन नगर में शेलम अपार्टमेन्ट मे एक फ्लैट में बड़े स्तर पर विगत कुछ दिनों से जुए का संचालन किया जा रहा है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उपरोक्त प्राप्त सूचना पर से उस क्षेत्र में आवश्यक निगरानी तथा तस्दीक करने के उपरांत संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये उक्त फ्लैट में दबिश दी गई जिसमें 05 लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले जिनको पुलिस टीम द्वारा मौके से अभिरक्षा में लकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने अपने नाम (1) सुभाष कुमावत पिता काशीराम कुमावत उम्र 33 साल निवासी 204 श्रीराम नगर पालदा इन्दौर (2) लव राव पिता दिनकर राव उम्र 28 साल निवासी साजन नगर इन्दौर (3) राजा उर्फ राजकुमार पिता राधेश्याम चाकरे उम्र 33 साल निवासी 256 श्यामाचरण शुक्ला नगर  इन्दौर (4) सुनील पिता श्रीकृष्ण शर्मा उम्र 53 साल निवासी किशनपुरा इन्दौर (5) अंतिम रणदिवे पिता राधेकिशन राव उम्र 39 साल निवासी 25/1 साजन नगर इन्दौर का होना बताये।
         उपरोक्त आरोपीगणों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 01 लाख 24 हजार रुपये नगद एवं 02 मोबाईल सहित 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये। बाद अवैध रूप से जुआ खेलने के जुर्म में सभी आरोपीगणों को थाना संयोगितागंज मे अपराध क्रमांक 508/18 धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
       
       पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी राजा उर्फ राजकुमार  लगातार अवैध रूप से जुए का संचालन कर रहा था जिसमें शहर के कई युवा जुआ खेलने के लिये आते थे। आरोपी राजा गत चार माह से मोबाईल पर अंको वाला सट्टा भी खिलाया करता था जिसके उपर थाना भवरकुआं एवं संयोगितागंज में करीबन एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है।
           आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जोकि सदैव अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहता है। आरोपी राजकुमार जुआ का बड़े पैमाने पर संचालन करता था जिसके घर के बाहर एक व्यक्ति की पुलिस की गतिविधयों को देखने की ड्यूटी रहती थी जब कभी पुलिस की निगरानी तथा कोई गतिविधि उस क्षेत्र में नजर आती थी तो वह रखवाला चौकीदार सुनील नामक व्यक्ति तुरंत फ्लैट में संचालित हो रहे जुए के मास्टर माइण्ड को खबर करता था जिसके परिणामस्वरूप सभी जुआरी वहां से जुआ बंद कर भाग जाते थे। आरोपी राजकुमार पर कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों की वह पूर्व में शिकायतें कर चुका है। क्राईम ब्रांच की टीम ने इस प्रकार अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड़ कर, 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।



No comments:

Post a Comment