Monday, October 22, 2018

वारदात करने की नियत से घुममें वालें तीन बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2018- शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें व अवैध हथियार रखकर घूमनें तथा इनकी तस्करी करने वालें आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री कें मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश दिए गए। 
        पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की थानाक्षेत्र में तीन व्यक्ति तलवार व चाकू रखे हुए है जो किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पंचशील नगर मैदान से आरोपी आशीष उर्फ बब्बू पिता दयाराम गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी 105 कान्यकुब्ज नगर इंदौर तथा नगीन नगर कलाली के पास से आरोपी प्रियूष जैन पिता हेमंत जैन उम्र 28 वर्ष निवासी 164 कालानी नगर इंदौर को पकडकर कर दोनों के कब्जे से एक-एक लोहे की तेज धारदार तलवार जप्त की गई। 
       इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा पंजाबी ढाबा छोटा बागड़दा रोड़ इंदौर से आरोपी गोलू उर्फ विपीन पिता हरिसिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी 94 मारूती पैलेस को पकडकर, आरोपी के कब्जे से एक तेज धारदार चाकू जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूध्द धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. अप्रित पाराशर, सउनि. उमाशंकर यादव, सउनि. शितला प्रसाद मिश्रा, आर. सचिन सोनी, आर. राहुल भदौरिया , आर. कृष्णा पटेल, आर. पवन पांडेय, आर. संजय, सैनिक अखिलेश पवांर की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment