इन्दौर-दिनांक 28
अक्टूबर 2018- पुलिस थाना
द्वारकापुरी पर दिनांक 25.10.18 को फरियादी निकिता ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी चार
वर्षीय बालिका जो शाम 05 बजे कोचिंग पढने गई थी, जिसे मेरे ही घर में रहने वाला मामा
हनी अहरवाल उठाकर ले गया है। उक्त सूचना पर सूचना तत्काल पुलिस द्वारा अपराध क्र. 539/18 धारा 363 का दर्ज कर अपहृता
व आरोपी की तलाश प्रारंभ की गयी। मामला मासूम नाबालिक बालिका का होने से प्रकरण की
संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए, पुुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपहृत बालिका व आरोपी की तत्काल पतारसी हेतु, पुलिस अधीक्षक
इंदौर पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में बालिका की तलाश हेतु पुलिस
टीमों को लगाया जाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीमों द्वारा संभावित सीसीटीवी
फुटेज चैक किये गए। सूनसान व संभावित स्थानों की चैकिंग की गई, किन्तु बालिका व
आरोपी हनी का कोई पता नहीं चल पाया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की
ग़िरफ्तारी व अपहृता कीदस्तयाबी हेतु उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा 30000 रुपये के इनाम की
उद्धोषण की गयी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र जोन-2 मनीष खत्री के
नेतृत्व, नगर पुलिस अन्नपूर्णा एस के एस तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर के.सी.
मालवीय, थाना प्रभारी द्वारकापुरी आर. एन. एस. भदौरिया, थाना प्रभारी जूनी
इंदौर देवेन्द्र कुमार की एक एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस द्वारा सभी संभावित
स्थानों पर तलाश की गयी। बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी हनी पिता राजेश अठवाल
निवासी मल्हार गढ जिला मंदसौर का निवासी है, उसको पकड़ने के लिये एक टीम थाना
प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्व में मंदसौर रवाना की गई।
इसी बीच दिनांक 27.10.2018 को थाना एमजी रोड क्षेत्र में कान्ह नदी के किनारे बोगदे में
बालिका का शव बरामद हुआ जो तस्दीक करते प्रकरण में अपहृता बालिका का पाया गया।
मौके पर फोरेंसिक टीम व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, मृत बालिका के शव
का पोस्ट मार्टम एमवायएच में करवाया गया। पोस्ट मार्टम में बालिका के साथ दुष्कर्म
होना व गला दबाकर हत्या करना लेख किया जाने से प्रकरण में मर्ग जांच उपरांत अपराध
में शामिल कर प्रकरण में धारा 366,366-क, 376-क, 376-क,ख, 302, 201 भादवि 3 / 4, 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया।
प्रकरण के आरोपी हनी की तत्काल
गिरफ्तारी हेतु एसआईटी टीम को विशेष निर्देश देकर टीमों को हर संभावित स्थानों पर
भेजा गया। आरोपी के भागने व छिपने की संभावना को देखते हुए रतलाम व मंदसौर की
पुलिस को भी विशेष रूप से सतर्क किया गया तथा आरोपी के फोटो व हुलिया का संपूर्ण
विवरण उपलब्ध कराकर आरोपी तलाश हेतु अवगत कराया गया।
आज दिनांक 28.10.18 को प्रातः करीबन 09
/ 10 बजे सूचना मिली कि आरोपी के हुलिये का
एक व्यक्ति जावरा बस स्टेंड पर दिखा है जिसे जावरा पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर
तस्दीक की गयी। जिस पर फोटो व नाम पते की तस्दीक होने पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी
को पुलिस टीम के साथ तत्काल रतलाम रवाना किया गया। थाना प्रभारी द्वारकापुरी
द्वारा रतलाम से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसमें आऱोपी
द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को अपराध में विधिवत गिरफ्तार
किया गया।
आरोपी से प्रांरभिक पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि वह अपहृत
बालिका को कोचिंग से लेकर जैल रोड क्षेत्र में लेकर आया व बालिका को आइसक्रीम,चाकलेट व चिप्स
खिलाई तथा उसी समय बालिका को पेशाब कराने कान्ह नदी के किनारे दुकानों के पीछे
अंधेरे में ले गया फिर उसके साथ वहां दुष्कर्म किया व गला दबाकर हत्या कर दी थी और
गिरफ्तारी से बचने के लिये ट्रेन द्वारा रतलाम भाग गया था। जो पुलिस की गिरफ्त में
आ गया है। प्रकरण में पूछताछ व विवेचना जारी है।
No comments:
Post a Comment