Tuesday, October 9, 2018

महिला को तेजाब फेंक कर जान से मारने की धमकी देने वाला पूर्व पति, वी.केयर फ़ॉर. यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्त में।


·       
  • ·         आपसी विवाद के चलते महिला को कर रहा था बदनाम, चरित्र को लेकर करता था अश्लील  बातें।
  • ·         विवाह विच्छेद के बाद पति ही कर रहा था, महिला को परेशान।   

    
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
         इसी अनुक्रम में थाना द्वारकापुरी इंदौर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रचना (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की गई थी कि अखिलेश शाह निवासी सिंगरौली उसको तेजाब फेंक कर जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा आवेदिका के चरित्र के विषय में अश्लील बातें कर उसे बदनाम कर रहा है। शिकायत पत्र में आवेदिका ने उल्लेख किया कि उसका, प्रेमविवाह परिजनों की सहमति से अखिलेश शाह निवासी सिंगरौली नामक युवक से वर्ष 2011 में हुआ था। अखिलेश नौकरी नहीं करता था जिसके कारण दोनों में घर के खर्च को लेकर आपसी विवाद होता था, अखिलेश खर्च को लेकर आवेदिका से झगड़ा करता था साथ ही मारपीट भी करता था। विवाद एवं हिंसात्मक वैवाहिक जीवन से तंग आकर मार्च 2016 में आवेदिका ने विवाह विच्छेद कर लिया था। कुछ समय बाद जुलाई 2016 मे आपसी समझौते के बाद दोनो ने पुनः राजीमर्जी से जीवन निर्वाह करने की ठानाी और वापस दोनों साथ मे रहने लगे लेकिन इसी दौरान लगभग 2-3 माह बाद आरोपी अखिलेश आवेदिका से पुनः मारपीट व गाली गलौच करने लगा व दोनों के पूर्व के वैवाहिक जीवन के अंतरग फोटो जो अखिलेश के पास थे उन्हे वायरल कर आवेदिका को बदनाम करने की धमकी दे रहा था। साथ ही आवेदिका के परिवारजनो को उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर, तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
          फरियादिया की शिकायत पर टीम वी. केयर. फॉर. यू (क्राईम ब्रांच) इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अखिलेश पिता रामबहोरन शाह नि 303 सेक्टर बी दुधीचूहा सिंगरौली वर्तमान निवासी एम 190 महाकाल भवन वीणानगर सुखलिया को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना द्वारकापुरी पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी अखिलेश ने बताया कि वह मूलतः सिंगरौली का रहने वाला है और स्कूली शिक्षा सिंगरौली से की बाद पॉलिटेनिक डिप्लोमा इंदौर से किया। वह विगत 2 साल से इंदौर में रहकर नौकरी कर रहा था। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।



No comments:

Post a Comment