इन्दौर-दिनांक
22 सितंबर 2018- दिंनाक 23.09.2018 को गणेश विसर्जन की चल समारोह की यातायात
व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुये पूरे चल समारोह मार्ग विश्राति चौराहा,
मालवा
मील चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा,
चिकमंगलूर
चौराहा, जेलरोड़, एमजीरोड़, किशनपुरा छत्री,
फ्रूट
मार्केट, नन्दलालपुरा चौराहा, यशवंत रोड़ चौराहा, नरसिंह
बाजार, शीतलामाता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजुरी बाजार,
सुभाष
चौक, राजबाड़ा से मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर
चौराहा, को एक साथ प्रतिवंधित न किया जाकर वाहनो की श्रेणी अनुसार चरण बद्ध
तरीके से किया जायेगा ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक
परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्थाः-
चल
समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर बाद से आवश्यकतानुसार निम्नानुसार मार्गो पर लोक
परिवहन वाहनों के लिये अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी।
इन्दौर
से उज्जैन जाने वाली बसों के संबंध में:-
इन्दौर
से उज्जैन की ओर आने-जाने वाली समस्त बसे सरवटे बस स्टैण्ड से छोटी लाइन रेल्वे
स्टेश्न पटेल प्रतिमा, नेहरू चौक, व्हाइट चर्च,
कृषि
कालेज, पिपल्याहाना, रिंग रोड़ मालवी पेट्रोल पम्प, विजय
नगर, एम.आर 10, भौरासला होकर आ जा सकेंगे। उज्जैन की तरफ
आने-जाने बसों हेतु बल्लभ नगर, राजकुमार ब्रिज, मरीमाता चौराहा
होकर भैारासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर 14.00 बजे से पूर्ण प्रतिवंधित रहेगा।
उज्जैन
से आने-जाने वाले लोक परिवहन वाहनः-
उज्जैन
रोड़ से आने-जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी
प्रकार के लोक परिवहन वाहनों को भैारासला चौराहा, एमआर 10 होते हुये विजय नगर से रिंग
रोड़ बायपास होते हुये आवागमन कराया जावेगा।
देवास
से उज्जैन की ओर आने जाने वाले वाहनः-
देवास
से उज्जैन की ओर आने जाने वाले सभी लोक वाहन मालवीय पेट्रोल पम्प, विजय
नगर चौराहा, एमआर 10,भैारासला चौराहा
होकर उज्जैन की ओर आ जा सकेंगे।
धार
रोड़ से आने वाले वाहनों के संबंध में:-
धार
रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से देवास की ओर जाना
चाहते है वो धार रोड़ से पश्चमी रिंग रोड़, फुटी कोठी रेती मण्डी से राजीव गाधी
चौराहा, आशाराम बापू चौराहा तेजाजी नगर होकर बायपास मार्ग से देवास की ओर से
देवास की ओर जा सकेगें। धार रोड़ से मुम्बई
जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग वाया चन्दन नगर, फूटी कोठी,
रेती
मण्डी, राऊ वायपास होकर मुम्बई जा सकेंगें।
खण्डवा
रोड़ से आने वाले वाहनों के संबंध में:-
खण्डवा
रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी लोक
परिवहन वाहन तेजाजी नगर चौराहा, देवगुराड़िया, झलारिया बायपास
से मालवीय पेट्रोल पम्प, विजय नगर, एम आर 10,
भौरासला
होकर उज्जैन जा सकेगें।
जो वाहन विजयनगर की ओर से एयरपोर्ट
आना जाना चाहते है वे वाहन एमआर 10, भॅवरासला सुपरकॉरी होकर एयरपोर्ट एवं
नवलखा, अग्रसेन, टॉवर, पलसीकर, माणिकबाग पुल के
नीचे होकर त्रिवेणी कॉलोनी,पुराना आर.टी.ओ.कार्यालय महॅूनाका,
गंगवाल,
बड़ागणपति
कालानी नगर होकर एयरपोर्ट आ जा सकेंगें।
लोक परिवहन वाहन सिटीवैन, टाटा
मैजिक, ऑटो रिक्शा, टैक्शी कार एवं सिटी बस झाकी मार्ग पर
समयानुसार पूर्ण रूप से बंद रहेंगी ये वाहन भॅवरकुआ, टॉवर, सिंधी
कालोनी, पलसीकर, माणिकबाग पुल के नीचे होकर त्रिवेणीकॉलोनी,पुराना
आर.टी.ओ.कार्यालय महूनाका राजमोहल्ला, बड़ागणपति, रामचन्द्र नगर,
मरीमाता
तक इस मार्ग का प्रयोग कर सकते है।
इसी प्रकार दो पहिया वाहन समयानुसार
महूनाका,राजमोहल्ला मालगंज, टोरी कार्नर, सुभाष मार्ग
इमली बाजार, रामबाग, पोलो ग्राउण्ड,
भागीरथपुरा
एवं परदेशीपुरा की ओर आना जाना कर सकेंगे।
जो दो पहिया वाहन पशिचम क्षेत्र से बस
स्टैण्ड सरबटे जाना चाहते है वो गंगवाल, महूनाका, चाणक्यपुरी,चौईथराम,भॅवरकुआ,
जबरन
कालोनी, रावजी बाजार हॉथी पाला होकर सरबटे की ओर आ जा सकेंगे।
चल
समारोह का एकांगी मार्गः-
प्रथम
चरण में सायंकाल 17.00 बजे से जुलूस मार्ग अस्थायी तौर पर विश्रांति चौराहा,
परदेशीपुरा
से मालवा मील चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा,
चिकमंगलूर
चौराहा, जेल रोड़ चौराहा, शिवालय मंदिर डी.आर.पी. लाइन से
दरगाह चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों के
लिये प्रतिवंधित रहेगा।
द्वितीय
चरण में जबकि एमजी रोड़ पर यातायात का दबाव बढेगा ऐसे समय एमजी रोड़ को सामान्य
आवागमन के लिय प्रतिवंधित करते हुये जबाहर मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया
जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चीमनबाग चौराहे से जेल रोड़ के मध्य आते ही एमजी रोड़ पर
यातायात के दबाव को देखते हुये एमजी रोड़ का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी
चौराहे से नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया ब्रिज होते सुभाष मार्ग अथवा
लोखण्डे पुल से शांति पथ से निकाला जावेगा।
तृतीय
चरण में सायं काल 19.00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो को आवागमन
पूर्ण प्रतिवंधित किया जावेगा इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहन एवं व्यवस्था में
लगे वाहन डी.आर.पी. लाइन, आने जाने हेतु सायंकाल 18.00 बजे के
उपरांत मृगनयनी, नगर निगम चौराहा, लोखण्डे पुल,
शिवालय
मार्ग होते हुये डीआरपी लाइन सुविधा जनक परस्थिति में आवागमन करेगें
एमजी
रोड़, शास्त्री ब्रिज एवं पटेल ब्रिज से आकर जबाहर मार्ग से पशिचम क्षेत्र
की ओर जाने वाले वाहन जबाहरमार्ग से न जाकर सेफी चौराहा से हाथीपाला, रावजीबाजार,
क्षेत्र
से पलसीकर माणिकबाग पुल के नीचे होकर त्रिवेणीकॉलोनी,पुराना
आर.टी.ओ.कार्यालय महू नाका से होकर आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार मरीमाता चौराहे से
आकर पूवी क्षेत्र में आने वाले वाहन अहिल्या आश्रम स्कूल से आगे नही आ सकेंगें।
भागीरथपुरा टी से भागीरथ पुरा चौकी परदेशी पुरा चैाराहे की ओर आगे का मार्ग तय कर
सकेंगे।
पार्किंग
व्यवस्थाः-
दर्शनार्थियों
के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था क्रमश शिवालय मार्ग, लोखण्डे पुल
मैदान एवं शासकीय वाहनों की पार्किंग डीआरपी लाइन मैदान में रखी गयी है। चल समारोह
का सम्पूर्ण मार्ग से जोड़े जाने वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की
पार्किंग के लिये पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित किया गया हैं।
सम्पूर्ण
चल समारोह के मार्ग पर रहने वाले व्यवसाय/व्यापार करने वालों से अनुरोध है कि उक्त
दिनांक को दोपहर 16.00 बजे बाद किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न करें ताकि चल
समारोह देखने आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो चल समारोह को देखने आने
वाले दर्शनार्थी गण अपने वाहनों को प्रेमसुख पार्किंग स्थल एवं शिवाजी
मार्केटपार्किंग स्थल में पार्क कर सकतें है।
No comments:
Post a Comment