Friday, September 21, 2018

नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·       
  • ·        आरोपी टांडा जिला धार से आकर देते थे नकबजनी की वारदातों कों अंजाम।
  • ·        आरोपियों से चोरी किये गये, लाखों रूपये कीमत के आभूषण हुये बरामद।
  • ·        दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर की गई थी 20-20 हजार रुपये ईनाम की उद्‌घोषणा।
  • ·        आरोपियों के अन्य साथियों के सुराग लगे क्राईम ब्रांच के हाथ, कार्यवाही जारी।
  • ·        आरोपियों से हुआ चार वारदातों का खुलासा।


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2018- शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा पूर्व में घटित हुये चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में संलिप्त आरोंपियों की पतारसी कर माल मश्रूका बरामद करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय), श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की गठित की गई पुलिस टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें हेतू तथा माल-मुलजिम की पतारसी बाबत्‌ समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
              उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि थाना लसूड़िया क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात कों टांडा क्षेत्र के रहने वाले आरोपियों ने अंजाम दिया था जोकि वर्तमान में राजस्थान महाराष्ट्र आदि राज्यों में घूमकर फरारी काट रहे हैं। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच तथा पुलिस थाना लसूड़िया की पुलिस टीम ने वारदात के संबंध में प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों के विषय में जानकारी एकत्रित कर उनकी पतारसी की इसी दरमियान एक व्यक्ति का हुलिया थाना लसूड़िया क्षेत्र में हुई नकबजनी के सीसीटीवी फुटेज से मिलता हुआ प्रतीत हुआ जिसे संदेह के आधार पर क्राईम ब्रांच तथा थाना लसूड़िया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गये संदेही व्यक्ति ने पुलिस टीम को अपना नाम कनिया उर्फ कन्हैया पिता खामसिंह उर्फ खामू डाबर जाति भील उम्र 20 साल निवासी गांव नरवालीनाका फलिया टांडा जिला धार का होना बताया। आरोपी कनिया उर्फ कन्हैया ने पुलिस टीम को बताया कि उसने अपने साथियों भंगू डाबर पिता कालू डाबर नि नरवाली टांडा जिला धार एवं गणपत पिता जबरसिंह उर्फ ईडा डाबर जाति भील उम्र 19 साल निवासी गांव नरवाली नाका फलिया टांडा जिला धार के साथ, करीबन 7-8 माह पूर्व थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत, महालक्ष्मीनगर कॉलोनी में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी कनिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने वारदात में शामिल अन्य आरोपी गणपत पिता जबरसिंह उर्फ ईड़ा डाबर को टांडा, गिरफ्तार किया गया जबकि आरोपी भंगू डाबर पूर्व में ही क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार किया जा चुका था जोकि वर्तमान में जेल में निरूद्ध है। आरोपी गणपत पिता जबरसिंह ने अपने साथियों भंगू तथा कनिया के साथ मिलकर थाना लसूङिया क्षेत्र की महालक्ष्मीनगर कालोनी मे नकबजनी की वारदात करना स्वीकार की। पकड़े गये दोनों आरोपियों ने बताया कि उनका साथी भंगू डावर इंदौर मे सिल्वर स्प्रिंग कालोनी में एक वर्ष पूर्व चौकीदारी का काम करता था, जिस कारण भंगू के पास आरोपियों कनिया और गणपत काआना जाना लगा रहता था। सभी आरोपीगण नशे के आदी हैं जोकि साथ में बैठकर नशाखोरी करते थे। नशे के लिये पैंसों की आवश्यकता होने पर तीनों आरोपीगण संगनमत होकर इंदौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे नकबजनी व चोरी की वारदातें कर रहे थे बाद आरोपी भंगू डावर क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में माह मार्च 2018 में पकड़ा गया था। जिसने थाना लसूड़िया, तेजाजी नगर, विजय नगर, क्षेत्रांतर्गत चोरी/नकबजनी की 10-12 घटनायें करना स्वीकार की थी, आरोपी भंगू के पकड़े जाने के बाद आरोपी कनिया तथा गणपत इंदौर से रफूचक्कर हो गये थे जोकि राजस्थान तथा महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में फरारी काट रहे थे। आरोपियों ने फरारी के दौरान विभिन्न शहरों में चोरी की वारदातें करना स्वीकारा है जिसके संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
           आरोपी भंगू दिन मे इंदौर क्षेत्र के बाहरी इलाकों तथा बायपास के आसपास की कॉलोनियों में रैकी करता था और बाद में आरोपी भंगू, गणपत तथा कनिया संगनमत होकर चोरी नकबजनी की वारदातें करते थे। आरोपी भंगू अपने साथ बदल-बदल कर उसके गाँव से व्यक्तियों कोलाता था बाद उनके साथ मिलकर चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपीगण ज्यादातर चोरी व नकबजनी की घटनाओं को घटित करने के पूर्व, दिन में रैकी के दौरान ताले लगे हुये मकानों ढूढ़ते थे तथा रात में उन्हीं मकानों में वारदातों को अंजाम देते थे।
          थाना लसूड़िया के महालक्ष्मी नगर मे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व आरोपीगणों ने थाना लसूडिया क्षेत्र की कॉलोनियों में रैकी की थी एवं महालक्ष्मी नगर मे एक मकान पर ताला लगा होने के कारण रात मे जाकर नकबजनी की वारदात घटित की थी जिसमें सोने चांदी के लाखों रूपये कीमत के गहने चुराकर आरोपी फरार हो गये थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंनें आरोपी भंगू के साथ मिलकर लसूडिया क्षेत्र की बालाजी कॉलोनी में भी नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था जिसके संदंर्भ में थाना लसूडिया पर अप. क्र. 557/17 धारा 457,380 भादवि दर्ज किया गया था उसमें आरोपी भंगू पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका था शेष दोनों आरोपियों की प्रकरण में गिरफ्तारी ली गई है। सभी आरोपीगण थाना टांडा जिला धार के के रहने वाले है। जिला धार व झाबुआक्षेत्र के कई अपराधी इंदौर मे आकर निर्माणाधीन कॉलोनी एवं नये बनने बाले मकानों पर चौकीदारी करते है, बाद उनके अन्य साथी ऐसे चौकीदारों के पास आकर रहने लगते हैं और मांस मदिरा के सेवन की लत के चलते, चोरी नकबजनी की वारदातें करते हैं।
उपरोक्त दोनों आरोपियों को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना लसुडिया के अपराध क्रं. 74/18 धारा 457, 380 भादवि एवं अपराध क्र. 557/17 धारा 457, 380 भादवि मे पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया है। आरोपियो से इंदौर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे घटित नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं के बारे मे विस्तृत पुछताछ की जा रही है जिसमें कई अन्य घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है।




No comments:

Post a Comment