Monday, August 20, 2018

चोरी की योजना बनाते हुए तीन बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2018- इन्दौर जिले में चोरी/नकबजनी व लूट आदि की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग कर, अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, चोरी की योजना बनाते हुए 03 बदमाशो को मय औजारों के पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये एसडीओपी महूं श्री आर.के. राय द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज व उनकी टीम को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना किशनगंज की टीम को दिनांक 19.08.18 की रात्रि को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति विश्वास नगर सरकारी स्कूल के पीछे चोरी की नीयत से छिपे  है तथाआपस में चर्चा कर रहे थे कि आज रात विश्वासनगर में चोरी करना है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत द्वारा एक टीम का गठन कर, मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान विश्वास नगर सरकारी स्कूल के पास  पहुंची तो स्कूल के पीछे तीन व्यक्ति छिपे दिखे जो आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज रात विश्वासनगर में चोरी करना है। पुलिस टीम उन्हे पकड़ने पहुंची तो वे भागने लगे  जिन्हे  घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम  1.दिनेश पिता रमेश जाटवा उम्र 21 साल निवासी नयापुरा रंगवासा थाना राऊ इन्दौर, 2.सूरज उर्फ लक्की पिता सुरेश पंवार उम्र 19 साल निवासी नयापुरा रंगवासा थाना राऊ इन्दौर, 3.प्रकाश पिता कल्ला पारगी उम्र 22 साल निवासी आम्बाखोदरा थाना झाबुआ जिला झाबुआ होना बताया। पुलिस द्वारा इनके पास से एक लोहे की टामी, एक रस्सी, एक छोटी हथोडी, एक पेचकस व छोटी टार्च आदि चोरी की वारदातों को अंजाम देने के औजार जप्त किये गये।  आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 401 भादवि का पाया जाने से अपराध क्रमांक 436/18 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आरोपियों से अन्य वारदातों व इनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. अमृतलाल गवरी, सउनि. रूपलाल मौरे, सउनि. सुरेश चन्द्र भायल, प्र.आर. पन्नालाल, प्र.आर. एरेन्युस, प्र.आर. दिनेश, आर. रामेश्वर, आर. प्रज्ञानंद,, आर. सुमित व सैनिक कुंदन व योगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment