Friday, August 24, 2018

दो शातिर मोबाईल चोर, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।




इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2018- शहर में हो रही चोरी/नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण रखने, तथा पूर्व में घटित हुये चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में संलिप्त आरोंपियों की पतारसी कर माल मश्रूका बरामद करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय), श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही तथा माल-मुलजिम की पतारसी करने वाबत्‌ समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना क्षेत्र मे मोबाईल चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही है, जिसकी पतारसी के प्रयास क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा किए जा रहें थे। इसी दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचनामिली कि थाना खजराना इंदौर क्षेत्र में एक व्यक्ति मोबाईल बेंचने की फिराक मे घूम रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुये थाना खजराना इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते क्राईम ब्रांच की टीम ने 1.विजय पिता कृपाराम उम्र 24 साल जाति हरिजन निवासी म.नं. 108 वेलोसिटी टॉकीज के पीछे रामकृष्णबाग इंदौर व 2. विजय पिता जयराम उम्र 32 साल जाति अहिरवार निवासी टावर चौराहा मालवीय नगर इंदौर को पकङा जिनके कब्जे से एक मोबाईल लावा कंपनी का बरामद किया गया। आरोपियों से उपरोक्त मोबाईल के संबंध में पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह मोबाईल उन्होंनें देवकी नगर खजराना से चुराया है। बाद आरोपियों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।
    आरोपी विजय पिता कृपाराम ने बताया कि वह हम्माली का काम करता है और शराब पीने का आदी है जिसके चलते उसने अपने साथी राजेश व विजय पिता जयराम के साथ देवकी नगर खजराना से तीन मोबाईल व एक गैस की टंकी चुराये थे जिसमे से लावा कंपनी का मोबाईल उसने स्वयं रख लिया था और उसी दौरान उसका साथी राजेश चोरी के मामले मे थाना विजयनगर में गिरफ्तार हो गया था। आरोपी शराब पीने के आदी है जिस कारण वेअपना शौक पूरा करने के लिये सूने मकानो मे रखे सामान चुरा लेते थे, पूर्व मे भी आरोपी विजय थाना खजराना मे बंद हो चुका है । आरोपी को पकड़कर थाना क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा थाना खजराना के अप. क्रं. 436/18 धारा 380 भादवि मे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। आरोपी से थाना खजराना इंदौर क्षेत्र एवं इंदौर जिले मे की गई लूट एवं चोरियो के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment