इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
15 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 80 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
79 आरोपियों, इस प्रकार कुल 159 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 33
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा
द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं
खेलतें हुए मिलें, 55 शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी आनंद
पिता लक्ष्मण पाटिल और 262 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी धीरज पिता कैलाश
पंचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
अगस्त कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर
से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, पप्पू पिता
रघुराज, नीरज पिता लालसाहब, फुलसिंह पिता रामदयाल, समंदर
पिता सांवत सिंह, बंटी पिता विनोद प्रजापत, मनोज
पिता समंदरसिंह सोलंकी और श्याम पिता ओमकार पंडोले, धीरज पिता
प्रहलाद चौहान, हरजीत पिता सतवीर धनीया और महेश पिता घनश्याम
गवलाना, राहुल पिता भेरूलाल परमार, नितेश पिता गोविंदसिंह राजपुत को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिली सुचना के आधार पर कुम्हारखाडी और दीपमाला चौराहा के सामनें सार्वजनिक शौचालय
के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 170 कुम्हारखाडी
निवासी शुभम पिता मन्नुलाल कश्यप और 249 कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी मन्नुलाल पिता
साहेबद्दिन कश्यप को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15
अगस्त 2018 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सयाजी
होटल के पीछे शमशान घाट के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 168/2
छोटी भमौरी इन्दौर निवासी शकंर पिता मुलचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15
अगस्त 2018 को 11.50 बजें, एनटीसी ग्राउंड मालवा मिल पावर हाउस के
पास से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 245/3 स्कीम न
78 विजय नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता बालकिशन भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पिते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को 23.40 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर रोहित आय अस्पताल एवं चाइल्ड केयर के सामनें से
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुएमिलें, 416/6 नेहरू नगर इन्दौर निवासी महेश
पिता चंदन सिंह विश्वकर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15
अगस्त 2018 को 02.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बीसी
एम हाईट्स के सामनें आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, डी
102 बीसी एम हाईट्स के सामनें आम रोड इन्दौर निवासी दीपेश पिता गिरधारीलाल डेगरा
को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को दीपमाला
चौराहा मेन रोड और बाणगंगा नाका सुलभ शौचालय के पास इन्दौर अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, सेक्टर सी प्लाट न 15 सांवेर रोड निवासी मो
इरशाद पिता दलशेर खां और 108 दुर्गा नगर मरीमाता इन्दौर निवासी कमल किशोर पिता
नरसिंह मंगलोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु व छुरा जप्त
किया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15
अगस्त 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पाटनीपुराचौराहा के पास जगजीवन राम नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 16/1 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी आयुष पिता हीरालाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
31 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को 09 गैर जमानती, 31
गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये।पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी
द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
द्वारकापुरी वाईन शॉप के सामनें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, भरत पिता रामलाल चौरसिया, यश
पिता जगदीश वर्मा, संदीप पिता रामसलोंने चौरसिया, शैलेंद्र
पिता बलराम चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1800 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त
को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जोशी मोहल्ला
स्कुल के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित
पिता दिनेश गौहर, मनीष पिता किशन चांवरे, राहुल पिता
मुकेश कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 480 रूपयें नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी
द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को विदुर नगर अहीरखेडी मल्टी के सामनें और
अंग्रेजी वाईन शॉप के सामनें फुटी कोठी परिसर में इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 510 ऋषि पैलेश कालोनी निवासी आनंद उर्फ अन्नु
पिता रामचंद्र साहु और 408 विजय नगर इन्दौर निवासी अमित पिता राकेश राय को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15
अगस्त 2018 को थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, आकवी निवासी राम पिता नंदराम और बेरछा निवासी
कपिल पिता चुन्नीलाल लोधी, कोदरिया निवासी कमल पिता कैलाश कैथवास
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक
15 अगस्त 2018 को 23.50 बजें, ग्राम बलारिया के पास मेन रोड इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बालरिया थाना चंद्रावतिगंज
निवासीबंटी उर्फ अरविंद पिता संतोष मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अगस्त 2018-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2018 को 11.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रामस्वरूप सेठ के पास यादव मोहल्ला मंहू से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 2653 यादव मोहल्ला मंहू इन्दौर निवासी विकास
पिता प्रेमचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment