Sunday, July 22, 2018

दो शातिर नकबजन चोर पुलिस थाना गांधीनगर की गिरफ्त में।



इंदौर दिनांक-22 जुलाई 2018- शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोंपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश रैनवाल के द्वारा थाना प्रभारी गांधीनगर श्रीमति नीता देअरवाल को थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी नकबजनी की वारदातों को रोकनें के लिए कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गये है।
पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28.06.18 को फरियादी अविनाश पिता विटठल माहोर 15 मगंल मार्ग गांधीनगर इन्दौर के घर से अज्ञात आरोपियों द्वारा लेपटॉप व एलसीडी टीवी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना गांधीनगर पर अपराध क्र 187/18 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरानआरोपियान 1. राजू पिता कमल राठौर उम्र 21 साल निवासी नया बसेरा विक्रम नायक का मकान इन्दौर, 2. अजय उर्फ अज्जू पिता कमल राठौर उम्र 18 साल निवासी भवानी नगर सांवेर रोड इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों कब्जें से एक एलसीडी टीवी व लेफटॉप कीमत 45000 रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर श्रीमति नीता देअरवाल, उनि एस एस पांडें, प्रआर 2729 भागवत कोली, आर 1898 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment