इन्दौर-दिनांक
15 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का
आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन
दिनांक 16.07.18 को सायं 04.00 बजें आर.ए.पी.टी.सी. इन्दौर में अति. पुलिस
महानिदेशक इन्दौर ज़ोंन श्री अजय कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जायेंगा।
उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
(मुखय संरक्षक), पुलिस अधीक्षक (मुखया.) श्री मो.युसुफ कुरैशी (संरक्षक),
अति.
पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह (खेल मिडिया प्रभारी) व अन्य पुलिस
अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन के 18 जिलों की
पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित होगें।
उक्त
खेलकुद प्रतियोगिता 2018 का आयोजन जिला इन्दौर मे 16.07.18 से दिनांक 20.07.18 तक
किया जाना है। इस प्रतियोगिता मे इन्दौर-उज्जैन संभाग के यूनिट की 18 टीमें
सम्मिलित होगी जिसमें लगभग 350
(महिला/पुरूष) खिलाडी भाग लेंगे। इन्दौर संभाग से जिला इन्दौर, धार,
झाबुआं,
खडंवा,
खरगौन,
बुरहानपुर,
बडवानी,
अलीराजपुर,
उज्जैन
संभाग से जिला उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर,
आगर,
देवास
तथा रेडियो इन्दौर, जी.आर.पी. इन्दौर, फायर सर्विस
इन्दौर यूनिट की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता मे हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल,
हेंडबाल,
कबड्डी,
क्रिकेट,
एथलेटिक्स,
कुश्ती,
बॉक्सिंग,
जुडो,
वेट
लिफ्टिंग, आदि खेल खेले जायेगें।
No comments:
Post a Comment