Friday, July 27, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाश हथियारों सहित, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में,


इंदौर- 27 जुलाई 2018- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्र हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त के दौरान  आपराधिक व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं  श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय हथियार के पकडने में  महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
    पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 26 व 27.07.18 की मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भैसलाय पुलिया के नीचे ए बी फोर लेन रोड पर कुछ बदमाश छिपकर बैठे है तथा आपस में चर्चा कर रहे है कि पास के पैट्रोल पम्प पर डकैती डालते है । उक्त सूचना पर एसडीओपी महूं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज द्वारा दो टीम का गठन कर, आवश्यक निर्देश देकर मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीमें मुखबिर के बताये गये स्थान भैसलाय पुलिया ए बी फोरलेन पर पहुचें तथा पुलिया के घेराबंदी की गई जहाँ कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे दिखे व आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज अपन सभी मिलकर पेट्रोल पम्प पर डकैती डालते है। पुलिस टीम द्वारा उन्हे पकडने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस को देखर भागने लगे जिन्हे  घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम 1. शैलू उर्फ शैलेन्द्र पिता सुभाष उम्र 28 जाति मोची निवासी चांदमारी का भट्टा चंदन नगर, 2. सोहन पिता शिवा मोची उम्र 24 निवासी नगीन नगर पावर हाउस के पीछे थाना ऐरोड्रम, 3.भय्यु उर्फ अनिल पिता बाबुलाल जाति भील उम्र 37 साल निवासी भील कालोनी मूसाखेडी हाल चौईथराम मण्डी आयडिया मल्टी राजेन्द्र नगर , 4. मुजीब पिता मोहम्मद हुसैन जाति सिंधी मुसलमान उम्र 40 निवासी करोंदिया, 5. प्रदीप पिता सुभाष सांवरे उम्र 22 साल निवासी चांदमारी का भट्टा चंदन नगर इंदौर बताया। पुलिस द्वारा इनके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस, एक फालिया, तीन छुरे जप्त किये गये । आरोपिया का यह कृत्य अपराध धारा 399 402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक 386/18 धारा 399 402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत  व उनकी टीम के उनि. डी के तिवारी, सउनि. अजब सिंह यादव, सउनि. सुरेश चन्द्र भायल, सउनि. राजेश चौबे , प्र.आर. मुन्नालाल ,प्र.आर. दिनेश , आर. रणजीत , सुभाष , रामेश्वर , राघवेन्द्र , नीलेश , अशोक ,मुंशीलाल, आर. सुभाष गुर्जर, आर. रामेश्वर , आर. सुभाष व सैनिक योगेश की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment