Saturday, June 16, 2018

थाना बाणगंगा का सूचीबद्ध बदमाश, मोटर सायकल पर जहरीली शराब ले जाते हुए, पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018-शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं पूर्व अपराधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा मोटर सायकल पर अवैध जहरीली शराब ले जाते हुए मिलें, एक सूचीबद्ध बदमाश को अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा को सूचना मिल रही थी कि थाने का सूचीबद्ध बदमाश राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल उम्र 26 साल निवासी 255 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर,  जेल से छूटने के उपरांत थाना क्षैत्र मे अपराधिक गतिविधिया को संचालित कर रहा है एवं वह जहरीली शराब का व्यवसाय कर रहा है। उक्त जानकारी केआधार पर दिनांक 16.06.18 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल को कुशवाह नगर क्षैत्र से एक नई काले रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल पर अवैध रुप से जहरीली शराब एक सफेद कैन मे ले जाते हुऐ पकड़ा गया, जिस पर से थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 557/2018  धारा 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल थाना बाणगंगा का सक्रिय सूचीबद्ध बदमाश, जो अपने अपराधिक साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2007 से लगातार थाना बाणगंगा क्षैत्र मे आपराधिक घटनांए घटित कर आमजन को जान व माल का नुकसान पहुंचा रहा है। बदमाश पर हत्या का प्रयास करना, अवैध वसूली करना व गंभीर चोट पहुचाने, बलवा करना जैसे कुल 12 विभिन्न प्रकार के अपराध थाना बाणगंगा पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। बदमाश के अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 14.12.2017 को एन.एस.ए मे निरुद्ध कर भोपाल जेल भेजा था। लेकिन आरोपी जेल से छूटते ही पुनः अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे धरदबोचा।



No comments:

Post a Comment