Saturday, June 23, 2018

जिला बदर बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 21 जून 2018-शहर मे अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, सखत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार (चाकू) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज को दिनांक 23.06.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, क्षेत्र का जिला बदर बदमाश मोहम्मद रिजवान, थाना क्षेत्र में घूम रहा है।  उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज की टीम द्वारा काजी की चाल मालवा मिल चौराहा इन्दौर से उक्त बदमाश मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद निजाम उम्र 24 वर्ष निवासी 11 नया बसेरा, छोटी खजरानी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार (चाकू) मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्त में लिया गया।
आरोपी मोहम्मद रिजवान क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है, आरोपी के विरूद्ध थाना एमआईजी व विजय नगर में लूट, हत्या का प्रयास, लोगो के साथ मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना आदि जैसे कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस थाना एमआईजीद्वारा आरोपी के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण भेजा गया था, जिस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक 28.04.18 से आरोपी को 6 माह के लिये इंदौर जिले एवं आसपास के जिलो की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था। आरोपी उक्त जिला बदर अवधि की अव्हेलना कर क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 297/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी द्वारा जिला बदर अवधि का उल्लघंन करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 298/18 धारा 14 म.प्र. राज्य सूरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को मान. न्यायालय में पेश किया जाकर, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपी को पकडनें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम के उनि. प्रदीप यादव, आर. 2068 रविन्द्र ठाकुर तथा आर. 1221 किशोर सांवलिया की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment