Friday, June 22, 2018

क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाईन ठगी के शिकार हुये फरियादी के रूपये कराए गए वापस। · पेटीएम के माध्यम से ''समारोह आयोजन'' के नाम पर जमा कराई थी राशि , धोखाधड़ी कर गुमराह कर रहा था ठग। · क्राईम ब्रांच ने पेटीएम से रिकवर कर, आवेदक कोवापस लौटाई राशि।


·     

इन्दौर- दिनांक 22 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे बढ़ रही आनलाईन फ्रॉड की शिकायतों एवं सायबर क्राईम की घटनाओं पर उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुये ठगे गये लोगों के पैसे विभिन्न वॉलेट से प्राप्त कराने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की सायबर सेल को उपरोक्त प्रकार की ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी व ठगे गये लोगों की राशि वापस कराये जाने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये थे।
      क्राईम ब्रांच इन्दौर को आनलाईन फ्रॉड के संबंध में विभिन्न प्रकार के शिकायती आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे। उपरोक्त शिकायती आवेदन पत्रों के संदंर्भ में क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शिकायती आवेदन पत्र के आवेदक इंद्रकुमार सिंहल उर्फ आरूष अग्रवाल के पैसों को वापस कराये जाने हेतु पेटीएम, वॉलेट से आवेदक के आवेदन पत्र केसंबंध में वांछनीय पत्राचार किया गया तथा आवेदक के कथन, दस्तावेज व आवशयक जानकारी प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से विशलेषण किया गया। जिस पर आवेदक के साथ अज्ञात अनावेदक द्वारा छलकपट व धोखाधड़ी से आवेदक को प्रलोभन देकर, स्वयं के पेटीएम वॉलेट के खाते में रूपये जमा कराये जाना ज्ञात हुआ किंतु रूपयों के एवज में अनावेदक काम करने के बजाय आवेदक को निरंतर गुमराह कर रहा था जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा क्राईम ब्रांच कार्यालय में की गई थी।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान यह विदित हुआ कि आवेदक इंद्रकुमार सिंहल उर्फ आरूष अग्रवाल पिता दिनेद्गा सिंहल निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलपकट से कुल 8100/- रूपये इवेंट आर्गनाईजेशन के नाम पर जमा कराये गये थे। जिसके संबंध में क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम द्वारा आवशयक त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के 8100/- रू वापस कराये गये हैं।
सायबर हेल्पलाईनः- 7049124444, 7049124445
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा

No comments:

Post a Comment