इन्दौर- दिनांक 13
जून 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान
करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने
के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र
सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के
प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना सावेंर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा पुलिस
उप महानिरीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें
उसने बताया कि मेरी सगाई मनीष मुकाती निवासी ग्राम व्यासखेडी तह. सांवेर जिला
इन्दौर से हुई थी। कुछ समय पश्चात् वह मुझे अपना विडियों भेजनें के लिए परेशान
करनें लगा व डरा एवं धमकाकर मेरा विडियों प्राप्त कर लिया। उसकी इन बातों से
परेशान होकर मेरे द्वारा उससे बातचीत करना बंद कर दी थी व उसके बाद हमारी सगाई टूट
गई। जिसके बाद मेरे से प्राप्त विडियों उसके द्वारा वायरल कर दिया और मुझें
ब्लैकमेल करनें लगा और मेरा मोबाईल नंबर दोस्तो को देकर परेशान करवानें लगा।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते
हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक मनीष पिता मनोज मुकाती उम्र 21 साल निवासी ग्राम
व्यासखेडी तह. सांवेर जिला इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना
सांवेर के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक मनीष ने पूछताछ करनें पर बताया कि मै खेती
करता हु, और मैने बारहवी तक पढाई की है। आवेदिका से मेरी सगाई 2011 मे हुई थी, आवेदिका से मेरी
अक्सर फोन के माध्यम से बातचीत होती थी। आवेदिका को मैने विडीयों भेजनें के लिए
दबाव बनाया था। जिस पर आवेदिका द्वारा मुझे उसका निजी विडियों भेजा गया था जिसे
मैने अपने दोस्त अंकित राजपुत को भेजा था।अंकित राजपुत ने उक्त विडियों को व्हाट्सअप
ग्रुप पर वायरल कर दिया था।
No comments:
Post a Comment