Saturday, May 19, 2018

छात्रा को अशलील विडियों भेंजनें वाला ओला ड्राईवर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं एमबीए फाईनल ईयर की छात्रा हु। दिनांक 08.05.2018 को शाम लगभग 08 बजें मेरे द्वारा मेरे मोबाईल नंबर सें ओला बुक किया था उसके बाद अगलें दिन सें अज्ञात मोबाईल नंबर 7745927977 सें व्हाट्‌अप पर मैसेज आना चालु हो गयें, मेरे द्वारा उक्त मोबाईल नंबर को ब्लॉक किया गया किन्तु अन्य मोबाईल नंबर 9131167107 सें व्हाट्‌अप मैसेज आने चालु हो गयें साथ ही काफी अशलील विडियों भेज रहा है। उक्त दोनों मोबाईल नंबर 7745927977, 9131167107 ओला के ड्राईवर शब्बीर के है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक शब्बीर शाह पिता शमशेर शाह उम्र 30 साल निवासी ग्रीन पार्क झोपड पट्‌टी चंदन नगर इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक शब्बीर सें पुछताछ करनें पर उसनें बताया गया की मेंरी शादी वर्ष 2002 में हो गई थी और मेरा एक लडका और एक लडकी है वर्तमान में ओला में ड्राईवर हु। फरियादी छात्रा नें ओला बुक किया था इसीलिए मेरे पास छात्रा का मोबाईल नंबर आ गयें थें दोस्ती करने की नियत सें मैंने मैसेज किए थे किन्तु फरियादीया नें मेरा मोबाईल नबर ब्लेंकलिस्ट में डाल दिया था इसीलिए मेरे द्वारा अन्य मोबाईल नंबर सें व्हाट्‌अप पर अद्गलील विडियों भेजना चालु कर दिया था।




No comments:

Post a Comment