Monday, May 14, 2018

डिप्रेशन मे रहकर हाथ की नस काटकर, आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा को संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा बचाया गया




इन्दौर- दिनांक 14 मई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर, उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी एवं  अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह  के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है।

इसी कड़ी में संजीवनी हेल्पलाईन इन्दौर पर सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर निवासी 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा जो वर्तमान मे पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रांतर्गत निवासरत हैं। जो कि विगत छः माह से एक तरफा प्रेम प्रसंग मे दो बार हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकीं है। साथ ही वर्तमान मे छात्रा काफी डिप्रेशन मे चल रही है और आगे भी आत्महत्या करने की बात कर रही है।
उक्त सूचना प्राप्त होंने पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा छात्रा से संपर्क किया गया, जिस पर छात्रा से बात करनें पर उसने बताया कि इन्दौर मे पिछलें चार वर्षो से रह रही हू और फोटोग्राफी का कोर्स कर रही हू। मेरे द्वारा एक लडके को प्रपोज किया गया था जिसने मेरा प्रपोजल ठुकरा दिया था। इसलिए मे काफी डिप्रेशन मे चल रही हू और मेरे द्वारा दो बार हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास भी किया जा चुका है। संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा विगत तीन माह से छात्रा की काउंसलिग की गई जिससे छात्रा को काफी लाभ पहुचा है। वर्तमान मे वह डिप्रशन से बाहर आ गई है तथा सामान्य स्थिति मे होकर परिवार के साथ रहकर पढाई निरतंर जारी कर रही है।
          इन्दौर पुलिस द्वारा जीवन से हताश एवं परेशान लोगों को, उनके नकारात्मक विचारों से उबार कर, उन्हे संजीवनी प्रदान करने के प्रयास निरंतर जारी रहेगें


No comments:

Post a Comment