Sunday, May 13, 2018

“ अवैध रुप से गांजा की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में| आरोपी से 02 किलो गांजा जप्त ”




इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर   आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारयानाचारी मिश्र  व्दारा दिए गए है| उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक पूर्व, श्री अवधेष गोस्वामी व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व थाना बाणगंगा क्षैत्र मे मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले बदमाशो की धरपकड़ करने हेतु टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया|
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम व्दारा आज दिनांक को बाणेश्वरी कुण्ड के पीछे एमपीबी कार्यालय के पास बाणगंगा से बदमाश अजय पिता दुर्गाप्रसाद तिवारी 32 साल निवासी 479 वृन्दावन कालोनी इन्दौर को अवैध रुप से एक सफेद रंग के बोरे मे गांजा लेकर जाते पकड़ा, गांजा का मौके पर वजन करते 02 किलो ग्राम किमती 10000 रुपये का होना पाया गया । बाद आरोपी त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार कर गांजा जप्त किया गया आरोपी पर धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अवैध गांजा लेकर आने के संबध मे पुछताछ की जा रही है । इंदौर पुलिस की अवैध रुप से गांजा बैचने व पीने वाले बदमाशो की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही|



No comments:

Post a Comment