Thursday, April 12, 2018

तमिलनाडु से इन्दौर आकर बैग चोरी करने वाली गैंग का एक सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपीगण, जमीन पर पैसे डालकर, कपड़ों पर कीचड़ या तेल लगाकर या गाड़ी के टायर पंचर होने का बोलकर, ध्यान भटकाकर, चुराते थे कीमती वस्तुऐं



इन्दौर- दिनांक 12 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा लोगो को बेफकूफ बनाकर उनके बैग व कीमती सामान चोरी करने वाली गैंग पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि तीन लडके पंढरीनाथ क्षेत्र मे हैं, जो कि लोगों के सामने पैसे डालकर उन्हें बोलते हैं कि आपके पैसे गिर गये या किसी कार चालक को बोलते हैं की गाडी का टायर पंचर हो गया है जब वह व्यक्ति उनकी बातों मे आकर गाड़ी चेक करता या पैसे उठाता है तो यह लोग उसका बैग चोरी करके भाग जाते है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पंढरीनाथ की पुलिस टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर दबिश दी तथा एक व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आनंदराज पिता विश्वनाथ उम्र 26 साल नि.ग्राम राजमजी नगर तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु का होना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथी कार्तिक एवं सुदन के साथ मिलकर दिनांक 7.4.2018 को जवाहर मार्ग शनि मन्दिर के पास से एक आदमी जो की इंडिएवर कार मे था उसे बोला की उसकी गाड़ी से तेल निकल रहा है जब वह व्यक्ति कार देखने लगा तो आनंद एवं उसके साथी कार से एक बैग लेकर फरार हो गये थे जिसका प्रकरण पढंरीनाथ थाने में पंजीबद्ध कराया गया था।
         आरोपी आनंदराज ने बताया कि वह विगत एक साल मे करीब 5 से 6 बार अपने साथी कार्तिक एवं सुदन के साथ इंदौर आया है तथा करीब चार से पांच बार ऐसी वारदातें कर चुका है । उसने अपने साथी सूदन एवं कार्तिक के साथ हेरिटेज बिल्ंिडग इन्द्रप्रस्थ टावर के पास से एक औरत को बेवकूफ बनाकर (गाडी का टायर पंचर होने का बोलकर) व उसे बातो मे उलझाकर उसका बैग चोरी किया था। उसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के सामने से भी एक व्यक्ति को एसे ही बेवकूफ बनाकर उसका बैग लेकर रफ्फूचक्कर हो गये थे। इसके बाद छोटीग्वालटोली मे होटल गुरुकृपा के पास से भी एक व्यक्ति को एसे ही बेफकूफ बनाकर बैग चोरी किया था। आरोपी आनंदराज ने बताया की वह मूलतरामजी नगर तिरुचिरापल्ली का रहने वाला है तथा उसके पिता विश्वनाथ के साथ मिलकर वह यह काम करना सीखा था। उसके पिता भी एसे ही लोगो को बेवकूफ बनाकर ट्रेन मे चोरी किया करते थे। आनंद खुद भी पूर्व मे दिल्ली मे नेहरु पैलेस पुलिस स्टेशन मे बंद हो चुका है। उसके साथी सूदन एवं कार्तिक भी उसी के गाँव के रहने वाला है तथा उसके साथ चोरी की वारदात करने आते थे। आरोपी के खिलाफ थाना पंढरीनाथ में अपराध क्र 69/18 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी ने बताया कि वे लोग राहगीर अथवा चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के कपड़ों पर तेल या कीचड़ आदि लगाकर उनका ध्यान भंग कर उन्हें अन्यत्र उलझाकर नजर बचाकर कीमती मश्रुका चुरा लिया करते थे। आरोपीगण कई मर्तबा सुनसान ईलाके में खड़े वाहनों आदि के कांच तोड़कर भी बहुमूल्य वस्तुएं चोरी किया करते थे। मामले मे अन्य आरोपीगण कार्तिक एवं सूदन की तलाश की जा रही है तथा आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलो के भी खुलासा होने की संभावना है।



No comments:

Post a Comment