इन्दौर-दिनांक
21 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43
आरोपियों, इस प्रकार कुल 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 20 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अप्रेल 2018 को
04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 50
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 20 अप्रेल 2018 को 13.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर म. न. 300 के सामनें शिवाजी इन्दौर से अवैध भांग
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 300 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी धर्मपाल
पिता सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की
500 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20
अप्रेल 2018 को 21.00 बजें,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मगरखेडा बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मगरखेडा थाना बाणगंगा इन्दौर निवासी रमेश
पिता स्व. पदमाजी जी परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400
रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 20 अप्रेल 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पीछे आमरोड इन्दौर से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, इंडस्ट्रीज के सामनें पलासिया इन्दौर
निवासी विशाल पिता रतन विश्वास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 20 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए
मिलें, 55 राऊ एबी रोड इन्दौर निवासी योगेश पिता कमलेश भाटीऔर 111
आनंद नगर बिजलपुर इन्दौर निवासी योगेश पिता कमलेश तवंर और दुर्गानगर राजेंद्र नगर
इन्दौर निवासी रूद्रपताप पिता दिलीपसिंह झाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2118- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20
अप्रेल 2118 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पी डब्लु
डी क्वाटर के पास रविंद्र नगर और घडीवाला चौराहा पत्रकार चौराहे के पास इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 56 शांति नगर मनोरमागंज इन्दौर निवासी
गोपाल पिता भागीरथ बौरासी और 242 बडी ग्वालटोली गवली धर्मशाला के पास
इन्दौर निवासी राजू पिता रामदूलारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16
अप्रेल 2118 को 12.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लिंक रोड नाले के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 164 श्रीनगर काकंड इन्दौर निवासी इरफान उर्फशामू
पिता गम्मू बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अप्रेल 2018 को
02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 52
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवंअसमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 अप्रेल 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
20 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अंतिम चौराहा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अजित
पिता मिश्रीलाल जैन, मुन्नालाल पिता नाथूलाल पांचाल, रईस
मंसूरी पिता अब्दुल साजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20
अप्रेल 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दतोदा रोड हरसोला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, ग्राम पंजरिया थाना बडंगौंदा इन्दौर निवासी
ज्ञानेश पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200
रूपयें कीमत की 24 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20
अप्रेल 2018को 20.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दुकान की आड में ग्राम व्यासखेडी इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम व्यासखेडी इन्दौर निवासी लोकेश
पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की
24 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2018 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोरल इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, चोरल इन्दौर निवासी समुबाई पति बाताराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सागोर रोड बेटमा बासपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, शंकरपुरा थाना बेटमा इन्दौर निवासी रणजीत उर्फ
रंजीत पिता मुन्नालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260
रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अप्रेल 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
20 अप्रेल 2118 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मल्हारआश्रम बाथरूम के पास और गुटकेश्वर मंदिर के पीछे पुलिया इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 183/1 नई जीवन की फेल परदेशीपुरा इन्दौर
निवासी सचिन पिता संजय थोरवे और परदेशीपुरा पुलिस लाईन थानें के पास इन्दौर निवासी
सुनील पिता धन्नालाल मेडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किये गये।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 16
अप्रेल 2118 को 12.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति हनूमान मंदिर के पास ईट का भट्टा इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सहयोग नगर चेतन स्कूल के पास इन्दौर
निवासी छोटु उर्फ सिकंदर पिता रमजान शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment