इन्दौर-दिनांक
08 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 41
आरोपियों, इस प्रकार कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अप्रेल 2018 को
01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 46
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 02.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा मित्रमण्डल बैंक के पास से ताश पत्तो द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, नितिन पिता जगदीशचंद्र सेन, मो.अजहर
पिता मो.युनूस, सागर पिता राजू बागड़ी, मो.अजहर पिता
मो.सुकूद्दीन, मो.इकबाल पिता सरहर खान, शिवम पिता सुनील
नरवरिया, अयूब पिता सरदान खान तथा आसिफ पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामदकियें गयें।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 06.45 बजें, लक्ष्मी
पेट्रोल पंप के सामने देवास नाका से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें, रवि पिता लक्ष्मण बायगोले, सतीश पिता पूनमचंद यादव, हर्षद
पिता हीरालाल शर्मा, रूपेश पिता पोपट गनवर्ड तथा राहुल पिता मोतीलाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रू. नगदी व ताश
पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 अप्रेल 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 13.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, तलावली चांदा कांकड़ पंचवटी के पीछे इंदौर
निवासी नन्दू उर्फ नंदराम पिता रामलाल गोलकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1000 रू. कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 22.10 बजे, भूरी
टेकरी पानी की टंकी के पास से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, अजय
मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रू. कीमत की 28
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अप्रेल 2018 को
06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 51
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अप्रेल 2018-पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 22.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर देवगुराड़िया मंदिर के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत
का जुऑ खेलते हुए मिलें, जितेन्द्र उर्फ सन्नी पिता धन्नालाल
जाट, शेखर पिता आनन्द गिरी, बलराम पिता महेश जाट तथा शुभम पिता
संतोष गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 अप्रेल 2018- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 23.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बावन टेकरी तिल्लौर खुर्द से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बावन टेकरी तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी
किशन पिता मोहन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त
कीगयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 21.15 बजें, हरिजन
मोहल्ला सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला
सिमरोल निवासी ममताबाई पति राजेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 23.50 बजें, झोबरा
कालोनी कच्चा रास्ता से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, झोबरा
कालोनी निवासी परसैया पिता दुबैया जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 3100 रू. कीमत की 62 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 23.40 बजें,
84
ऋषि पैलेस कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 84 ऋषि पैलेस
कालोनी इंदौर निवासी गोविन्दा पिता दौलतराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07
अप्रेल 2018 को 13.00 बजें, विजयश्री
नगर सरकारी स्कूल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 26 जयश्री
नगर इंदौर निवासी विकास परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 26
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment