Tuesday, April 17, 2018

चोरी के वाहन बेचते हुए 4 बदमाश, पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जें से चार मोटरसाईकिल कीमत 2,50,000/- जप्त की गई।



इन्दौर- दिनांक 17 अप्रेल 2018- शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चदंन नगर पर दिनांक 16.04.2018 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति सिरपुर तालाब पाल पर चार मोटरसाईकल खडी कर कम कीमत परं लोगो से बैचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर वाहन बैचने की बात करने वालों को पकडा गया। पूछताछ करनें परअपना नाम 1. मुबारिक पिता अब्दुल रहमान निवासी नालेपार नंदन नगर इंदौर 2. गुलफाम पिता गुलाम मोहम्मद निवासी गलजार कालोनी इंदौर 3. गुलरेज पिता गुलाम मोहम्मद निवासी गुलजार कालोनी इंदौर 4. साबीर पिता मोहम्मद याया अंसारी निवासी चितावद कौशल्यापुरी इंदौर का होना बताया। जिनसे वाहन के संबंध में पुछताछ करने पर कागज घर पर रखे होना बताया तो कडाई से पुछताछ करने ंपर अलग-अलग स्थानों से मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया। जिनकी तस्दीक करने पर 1. मोटरसाईकिल अरिहंत नगर इंदौर से ढाई माह पूर्व चोरी करना, दूसरी मोटरसाईकिल जूना रिसाला इंदौर से एवं तिसरी मोटरसाईकिल चौईथराम अस्पताल से तथा चौथी मोटरसाईकिल कालानी नगर इंदौर से चोरी करना बताया एवं वाहनों के कागजात नही होना बताये। आरोपियों को धारा 41 (1) 102 जाफौ. एवं धारा 379 में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटरसाईकिलें कुल किमती 2,50,000/-रूपये बरामद की गयी। आरोपियो से अन्य अपराधों में पुछताछ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उपनिरी. वीरेन्द्र बरकरे, उपनिरी.अक्षय खडिया , प्रआर. राकेश सिंह, आरिफ खान ,आर. विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, जोगेश , अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment