इन्दौर-
दिनांक 15 अप्रेल 2018- शहर अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत,
परिवहन
व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़
कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इस
बिन्दु पर कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु
निर्देशित किया गया था।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इंदौर को सूचना
प्राप्त हुई कि बिना नंबर की लाल पल्सर मोटरसाईकल पर दो व्यक्ति थाना जूनी इंदौर
क्षेत्र में देशी पिस्टल एवं देशी कट्टे मय कारतूस के बेचने की फिराक में घूम रहे
है। उपरोक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त
कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को मय वाहन के घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों
पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 1. राजेंद्र उर्फ हनी पिता बहादुर भाटिया
उम्र 19 साल नि ग्राम सेकडी धानी लालबाग धामनोद, 2. सन्नी उर्फ
संदीप पिता रमेश पांडे उम्र 26 साल निवासी गुजरी धामनोद धार का होना
बताया। आरोपियो की तलाद्गाी लेने पर उनके कब्जे से 05 देशी पिस्टल,
04
देशी कट्टे 12 बोर तथा 04 जिंदा कारतूस
बरामद किये गये। आरोपियो से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी
राजेंद्र उर्फ हनी ने बताया कि वह स्वयं हथियार बनाता है तथाहथियारों की डिलीवरी
देने इंदौर आया था। आरोपी सन्नी ने बताया कि उसकी इंदौर में जान पहचान है इसलिये
इंदौर में वह ग्राहक बनाकर लोगों को कमीशन पर अवैध हथियार राजेंद्र उर्फ हनी से
लेकर बेचता था।
पूछताछ के दौरान आरोपी राजेंद्र उर्फ हनी
एवं आरोपी सन्नी ने इंदौर के जिन लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किये थे
उनमें से आरोपी 1. हितेश उर्फ गोलू पिता पवित्र प्रधान उम्र 24
साल निवासी 405 जगजीवन राम नगर इंदौर से एक देशी पिस्टल 2.
निजाम
पिता आमीन हैदर उम्र 23 साल निवासी 12 काजी की चाल
मालवामील इंदौर से एक देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस 3. हुसैन
उर्फ कालू पिता शेख इकबाल उम्र 20 साल निवासी 341 राजीव नगर बडला
खजराना इंदौर से दो देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस एवं 4. अतीत
पिता अशौक बौरासी उम्र 20 साल निवासी 347 पाटनीपुरा
भैरूबाबा का मंदिर इंदौर से एक देशी 12 बोर का कट्टा, बरामद किये जाकर
उपरोक्त सभी आरोपीगणों को विभिन्न थानों के साथ कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया
गया है।
आरोपी निजाम ने एक देशी पिस्टल अपने
मामू हसन निवासी चंदननगर इंदौर से खरीदी थी जो किआरोपी का मामा हसन पूर्व में ही
क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकडा जा चुका है। आरोपी के मामू के पकड़े जाने के बाद
से ही आरोपी निजाम इंदौर छोडकर भोपाल में अपने रिश्तेदारो के यहां रहने चला गया था
आरोपी अभी इंदौर आया तो सूचना पर से क्राईम ब्राचं इंदौर ने उसको गिरफ्तार कर
लिया। आरोपी निजाम ने बताया कि उसने एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस अपने साथी
सलमान निवासी छोटी खजरानी इंदौर को भी दिये थे पंरतु सलमान वर्तमान में जेल में
निरूद्ध है जिसके कारण उक्त पिस्टल बरामद नही हो सकी। आरोपी निजाम अपराधिक
प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ कई प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी पूर्व में भी अवैध
हथियार रखने, व मारपीट के प्रकरणों में थाना एमआईजी द्वारा
गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी
हुसैन ने बताया कि वह मोटर साईकल सुधारने का काम रिंग रोड खजराने क्षेत्र में
दुकान लगा कर करता है। आरोपी से पिस्टल के संबध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि
आरोपी सन्नी निवासी गुजरी वाले से ही उसने दो देशी पिस्टल 24 हजार रू में
खरीदी थी जिसको वह और मंहगे दामों में बाजार में बेचने के प्रयत्न में था।
आरोपी हितेश प्रधान प्रॉपर्टी
खरीदने-बेचने का काम करता है बाद में इसकी दंबंगों से दोस्ती होने पर यह लोगों के
प्लाटों पर स्वयं कब्जे कर उन्हें बेचने लगा। प्रापर्टी के चलते आरोपी का वर्तमान
में जगजीवन राम नगर निवासी शुभम पटेल से विवाद चल रहा है जिससे झगड़ें के कारण
हितेश अवैध रूप से पिस्टल साथ रखकर चलता था आरोपी को सूचना प्राप्त होने पर
गिरफ्तार कर लिया गया है अन्यथा किसी विवाद में हितेश हथियार का उपयोग कर किसी
गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता था।
आरोपी अतीत बौरासी आदतन अपराधी है,
जोकि
अपराधिक प्रवृत्ति का होकर कई बार थाना एम.आई.जी. में बंद हो चुका हैं आरोपी की
आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण वह क्षे़त्र मे दादागिरी करने हेतु एक देशी 12
बोर का कट्टा अपने साथ रखकर चलता था आरोपी को पकड़कर उक्त कट्टा बरामद किया गया
है। आरोपीगणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित के सुपुर्द किया गया है।
थाना एमआईजी पर अप क्र 263/18 एवं 264/18 धारा 25,
27
आर्म्स एक्ट, एवं थाना तुकोगंज पर अप क्र 168/18
धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, थाना खजराना पर अप क्र 294/18
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना जूनी इंदौर
पर अप क्र 182/18, तथा 183/18 धारा 25
27
आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सभी 06 आरोपियों से 14 देशी पिस्टल
कट्टे व 07 जिंदा कारतूस बरामद किये गयें है। पुलिस टीम
द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य
लोगों की संलिप्तता जाहिर होने पर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
क्राईम ब्राचं इंदौर द्वारा केवल वर्ष 2018 की कार्यवाही में अवैध हथियारों की
खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 81
अवैध हथियार मय 42 जिंदा करतूस के बरामद किये जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment