Friday, March 9, 2018

धोखाधड़ी के प्रकरण में पिछले एक वर्ष से फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


                       
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व  फरार/स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को दिये गये है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच व उनकी टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
क्राईम ब्रांच द्वारा फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को अपराध थाना इंदौर के अप. क्र 01/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के अपराध में फरार आरोपी मो शरीफ मेनन पिता अब्दुल गफ्फार निवासी शालीमार कॉलोनी, खजराना इंदौर की पतारसी के दौरान सूचना संकलन के आधार पर उक्त आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त आरोपी शरीफ मेनन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी शरीफ मेनन अपराध शाखा के अपराध क्रं. 01/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि मे फरार चल रहा था। आरोपी द्वारा अपने साथी 1. मनोहर पिता छतर सिंह उम्र 63 वर्ष नि 51 श्याम नगर एनेक्स इंदौर 2. राजेश पिता लखन राजपुत 32 वर्ष नि ग्राम खोखरीया जिला खण्डवा , 3.आशीष पिता बंसीलाल पहाडीया 27 वर्ष नि 65/1 गोमा की फेल इंदौर 4. सोहराब पिता नवाब पटेल 44 वर्ष नि प्रेम बंधन  गार्डन के सामने कनाडीया रोड इंदौर ,5. सुरेश पिता छोटेलाल यादव 74 वर्ष नि 7 तिलक नगर इंदौर, 6. राजेन्द्र उर्फ राजूनाथ योगी पिता शंकरनाथ योगी 57 वर्ष नि 649 भागीरथपुरा इंदौर, 7. राजेन्द्र फर्फ राजू गाईड पिता देवीसिहं तोमर नि 18/4 स्नेहलतागंज एवं 8. सुमित पिता सुंदर सिहं ठाकुर नि 357 पाटनीपुरा इंदौर के साथ मिल कर मानवता नगर स्थित प्लाट नं 199 के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी तरीके से उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवाई गई थी, जिस पर से उक्त प्रकरण पंजीबद्द किया गया था। प्रकरण में उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था तथा आटो चला रहा था जिसे अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीहै। उक्त आरोपी पूर्व में भी थाना कनाडिया में धोखाधडी के अपराध में बंद हो चुका हैं।



No comments:

Post a Comment