इन्दौर-दिनांक
25 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 मार्च 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 65
आरोपियों, इस प्रकार कुल 131 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 24 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 38 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मार्च 2018 को
03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 53
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 24 मार्च 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रोड़ नं.9 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 46 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी दीनदयाल पिता
मोहनलाल मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24
मार्च 2018 को 23.45बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबरा
मदरसा के पास राजीव नगर खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें, मो.जाकिर पिता मो.जफर, रमजान पिता जुम्मा काले खां, सलमान
पिता अरब अली, शुभम पिता बंसत कुशवाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 24
मार्च 2018 को 01.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाती
डेरा झोपड़ पट्टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यहीं के रहने
वाले जितेन्द्र पिता नरू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 24 मार्च 2018 कोशहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 28 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मार्च 2018 को
02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 55
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 मार्च 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24
मार्च 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
प्रार्थना तौल कांटा उघोग नगर पालदा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
उषागंज
इंदौर निवासी राजसिलावट पिता सुनिल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें
से 830 रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक
24 मार्च 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोदी गारी कांकड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, लिम्बोदी गारी कांकड इंदौर निवासी अनिल पिता
भीमसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24
मार्च 2018 को 20.15 बजे, मोहन टॉकिज के पास महूं से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 362 किरमानी मोहल्ला महूं निवासी शाहरूख
पिता मो. इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24
मार्च 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेल्वे क्रासिंग बरलई जागीर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हतुनिया
फाटा निवासी हरिरामपिता धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24
मार्च 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस
स्टेण्ड मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम पथवारी
हासलपुर थाना मानुपर इंदौर निवासी दिनेश पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक कटार जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment