इन्दौर-दिनांक
19 फरवरी 2018-इंदौर
शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियोंको
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार
के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना किशनगंज महूं क्षेत्रान्तर्गत रहने
वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं
पीथमपुर में प्रायवेट कंपनी में काम करती हूं, मेरे
मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा व्हाट्सअप पर काफी अश्लील मैसेज
किये जा रहे है व गाली-गलौच भी कर रहा है साथ ही कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर गलत
बातें कर रहा हैं।
उक्त
शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही
करते हुए अनावेदक रोहित पिता राधेश्याम चौधरी उम्र 22
वर्ष निवासी धन्नड़ थाना पीथमपुर जिला धार हाल मुकाम सांई छाया अपार्टमेंट फ्लेट
नं. 70 रूम नं. 001
सेक्टर 19 कोपर खरणे नवी मुंबई को पकडकर अग्रिम
कार्यवाही हेतु पुलिस थानाकिशनगंज के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक रोहित चौधरी ने
बताया कि आवेदिका से उसकी सगाई 12 साल पहले हो चुकी थी और वह करीब पिछले
16 सालों से मुंबई में ही रह रहा है और मुंबई से
ही बी.कॉम कर चुका है तथा वर्तमान में मुंबई में रहकर ही एक सी.ए. के पास प्रायवेट
जॉब कर रहा है। रोहित ने बताया कि उसे आवेदिका (अपनी मंगेतर) पर शक था, इसलिये
उसके द्वारा मैसेज आदि किये गये थे।
No comments:
Post a Comment