Sunday, February 11, 2018

थाना एरोड्रम से लूट के मामले का फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा थानों के विभिन्न पंजीबद्ध प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोंपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रा्‌च इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें  हुए क्राइम ब्रांच द्वारा फरार आरोपियों की पतारसी करने के लिए अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना एरोड्रम से लूट के मामले में फरार आरोपी एरोड्रम क्षेंत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा  पुलिस थाना एरोड्रम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 750/17धारा 392 भादवि जिला इन्दौर से लूट के अपराध में फरार चल रहे आरोपी अकबर उर्फ लाला पिता रईस खान उर्फ बोस उम्र 18 साल निवासी 62/2 जूना रिसाला सदर बाजार इन्दौर को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी अकबर ने बताया कि उसने माह दिसम्बर में उसके साथी बबलू व शादाब के साथ मिलकर मोटर साइकिल से एरोड्रम थाना क्षेत्र छोटा बागड़दा रोड, स्मृति नगर चौराहे पर मोबाईल पर बात करते हुए पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाईल छीन लिया था। जिसके बाद से ही आरोपी अकबर खान द्वारा फरार होकर अजमेर, मंदसौर, नीमच आदि शहरों में फरारी काटी गई तथा वर्तमान में आरोपी अपनी मां से मिलने के लिए अपने घर आया था। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। आरोपी पूर्व में मोबाईल लूट के अपराध में थाना विजय नगर इन्दौर में पकडा जा चुका है। आरोपी नशे का आदी है तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी के द्वारा पूर्व में भी अपने साथियों के साथ चोरी, नकबनजी एवं मोबाईल छीनने की घटनाएं शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध मेंविस्तृत से पूछतांछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment