Friday, February 2, 2018

चैन स्नेचिंग के प्रकरण में 24 साल से फरार आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में, आरोपी वर्ष 1994 से फरार होकर भाग गया था महाराष्ट्र


इन्दौर- दिनांक 02 फरवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, फरार एवं ईनामी अपराधियों एवं स्थायी/फरारी वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा चैन स्नेंचिंग के प्रकरण मे 24 वर्ष से फरार एक स्थायी वारंटी को पकडनें मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना मल्हारगंज पर दिनांक 02.02.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाने के चैन स्नेचिंग के प्रकरण का आरोपी सुनिल पिता गोविंद भील (45) निवासी संजय गांधी नगर बिजलपुर हाल अकोला महाराष्ट्र, जो कि वर्ष 1994 से ही प्रकरण में फरार चल रहा है, जिसका स्थायी वारंट माननीय न्यायालयद्वारा जारी किया गया है, क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त प्रकरण में एक आरोपी रामराज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी सुनिल तब से ही फरार था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये थे, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था। पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, आरोपी के बारें में सूचना मिलीं की वह फरार होकर अकोला महाराष्ट्र भाग गया था, जो 4 दिन पहले ही इन्दौर अपने घर पर आया हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी सुनिल भील कोे पकडा गया। उक्त आरोपी से पूछताछ करनें पर बताया कि वह चैन स्नेचिंग करने के बाद से ही अकोला महाराष्ट्र भाग गया था और अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था, जो पुलिस की नजरों से नहीं बच सका।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में प्रआर संतोष तथा आर शैलेंद्र की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment