इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 73 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 50 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने
की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न
प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,
वैधानिक कार्यवाही
की गयी।
जुऑ खेलते हुए मिलें,
14 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर मालती वनस्पति के पीछे एवं द्गिावमंदिर के पास भागीरथपुरा से ताद्गा
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी,
अमन पिता दद्गारथ
बोरकर, गिरीराज
पिता रेवाद्गांकर साद तथ अनिल पिता गजाधर माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 02.05 बजे, माउण्टवर्ग कालोनी एवं
आरटीओ रोड़ दरगाह के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
अबरार खां पिता
शौकीन खां, एहसान पिता नाथू पटेल, अफसर पिता लालजी पटेल, कल्लू पिता कालजी पटेल, अफसर कालू पटेल, सईद पटेल पिता इब्राहिम
पटेल, सुभाष
पिता अम्बाराम मालवीय, इदरीद्गा पिता मुद्गताक पटेल, रईस पिता हातम पटेल तथा फजल पिता
युसूफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध
जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल
दिनांक 21
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड़ इंदौर निवासी राहुल पिता ईद्गवर,
पीपल गली मांगलिया
इंदौर निवासी बबलू पिता अद्गाोक यादव, ग्राम बाल्याखेड़ी इंदौर निवासी ओमप्रकाद्गा पिता
गणपत सोलंकी तथा रविदास नगर इंदौर निवासी श्रवण पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज
द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 10.35 बजे, 160 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले
लीलाबाई पति अजय खण्डारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 21.50 बजे, ग्राम रेवती एवं ग्राम
कुमेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भंवरासला इंदौर निवासी
राजेद्गा पिता मोहनलाल तथा 32/2 गणेद्गाधाम कालोनी इंदौर निवासी मनोज पिता गणेद्गा अहिरवार
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 61 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी
कार्यवाही -
03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने
की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविकाचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न
प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,
वैधानिक कार्यवाही
की गयी।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल
दिनांक 21
फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अटाहेड़ा बी.सी. ढाबे के सामने से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुनाला निवासी भैरूलाल पिता माधुसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आबकारी एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल
दिनांक 21
फरवरी 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा गणपति मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, इंद्रा नगर झुग्गी झोपड़ी निवासी गज्जू उर्फ गजेन्द्र पिता द्गिावराम राजपूत को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधी नगर
द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देद्गाी कलाली के सामने गांधी नगर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 108 नैनोद मल्टी गांधी नगर इंदौर निवासी विजय पिता आभाराव
गायकवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment