Tuesday, January 23, 2018

शातिर बदमाश,अवैध शराब सहित, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी जैसी अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व  श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा 7 पेटी अवैध शराब के साथ एक शातिर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                 क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रख, ऐसी अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 23.01.18 को मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर, पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी इमरान उर्फ अजमेरी  पिता भय्यू खान, उम्र 21 साल, निवासी गांधीग्राम कॉलोनी खजराना इंदौर को 7 पेटी देशी अवैध शराब के साथ एम.आर.9 रोड टावर के पास से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
        आरोपी इमरान थाना बीएनपी जिला देवास के लूट के प्रकरण में जिला जेल इंदौर में निरुद्ध था,जो दिनांक 22.01.18 को जेल से जमानत पर छूटा था,आरोपी द्वारा जेल से छूटते ही उक्त अपराध को घटित किया गया।आरोपी के विरुद्ध जिला देवास में भी कई प्रकरण दर्ज है, इसके अतिरिक्त भी थाना खजराना पर लूट,मारपीट सहित कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया है।
      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment