Tuesday, January 30, 2018

लूट व चेन स्नेंचिंग करनें वालें शातिर बदमाश, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2018- शहर में चेन स्नेचिंग व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की पतारसी कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-2) श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी एम.आई.जी. श्री विजय सिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा तीन आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्रात्त की है।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना एम.आई.जी. पुलिस टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर थाने एवं अन्य थाना क्षैत्रो में निवासरत लूट, चेन स्नेचिंग के जेल रिहाई बदमाशो की फोटो का मिलान घटना स्थल से प्राप्त फुटेज से किया गया। जिसमें पूर्व में लूट व चेन स्नेचिंग में बंद हो चुका विक्रांत उर्फविक्की निवासी परदेशीपुरा वाहन चलाता हुआ एवं दीपक सिकरवार निवासी हीरानगर पीछे बैठा हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा जिनसें घटना के संबंध में पूछताछ करने हेतु तलाश की गई। इस कडी में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम कों मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त प्राप्त हुई कि विक्की, दीपक व उनका साथी बबलू बगैरहा के साथ छोटी भमोरी पुल के पास वाली गली में खाली पडे प्लाट में दारु पी रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर मौके पर से संदेही विक्की उर्फ विक्रांत, दीपक व बबलू को पकडा, तथा पकडे गये बदमाशो को अभिरक्षा में लेकर थाना क्षैत्र की घटनाओ के बारे में एवं फुटेज से मिलान कराकर पूछताछ की गई। जिसने थाना एम.आई.जी. एवं थाना तुकोगंज, लसूडिया, विजय नगर, हीरानगर, परदेशीपुरा तथा छोटीग्वालटोली क्षैत्रो में लूट, चेन स्नेचिंग, मोबाईल छीनने की घटना कारित करना स्वीकार किया। बदमाश जेल से रिहा होने के बाद से लगातार नशे के लिये वरदात करते रहते थे। आरोपी 1. दीपक उर्फ बबुआ पिता राजू सिकरवार उम्र 20 साल निवासी-19/1 छोटी भमोरी इन्दौर थाना विजय नगर,  2. विक्रांत उर्फ विक्की पिता विपिन झा उम्र 21 साल नि. 13/1 परदेशीपुरा इन्दौर व 3.बबलू उर्फ जयप्रकाश पिता अशोक चौहान जाति लुनिया उम्र 20 साल नि.न्यू अंजली नगर भमोरी के द्वारा पुलिस थाना विजय नगर, तुकोगंज, लसूडिया में घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, आरोपियो के कब्जें से एक मोबाईलसोने की चेन, मंगलसूत्र का पेंडल, मोती एवं वारदात में उपयोग की गई एक मोटर साईकिल भी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है। बदमाशो व्दारा अन्य थानो में लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी एवं चोरी की टोली की गैंग डकैती का प्रयास एवं अवैध हथियार रखने व मारपीट की धाराओ में करीबन दर्जनो अपराध पंजीबध्द होना पाया गया है। विक्की परदेशीपुरा थाना का निगरानी बदमाश भी है। बदमाशों के द्वारा नशा करने एवं लडकीबाजी का शौक पूरा करने के लिये लूट, चेन स्नेचिंग की वारदाते घटित करना बताया। उक्त बदमाश लम्बे समय से जेल में थे, बदमाश जेल से जैसे ही छूटते है वारदाते करना प्रारंभ कर देते थें।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री  विजय सिंह सिसोदिया, उनि प्रदीप गोलिया, पी.एस.आई.नितिन पटेल, सउनि कैलाश मिश्रा , सउनि कमलेश मिश्रा, प्र.आर. भोला सिंह, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. रामकृष्ण पटेल, आर. योगेश झोपे, आर. रामचंद्र पटेल, आर. 2915 शिवकुमार, आर. 217 रोहित की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment