इन्दौर-
दिनांक 01 जनवरी 2018- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये
संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 01.01.18 को 11.00 से
12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश श्री ओ.पी.शर्मा के साथ संवाद किया गया। श्री ओ.पी.
शर्मा पूर्व में मध्यप्रदेश जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ रहे है।
श्री ओ.पी.शर्मा के साथ संवाद के
महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01. अभियोजन अधिकारी जो न्यायालय में सरकार
की ओर से अपना पक्ष रखते है, उन्हें आवश्यक प्रश्क्षित किये जानें
की आवश्यकता है। जो कि प्रकरण के संपूर्ण पहलुओं पर बारिकी से अभियोजन करावें तथा
शासन की ओर से भी अभियोजन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाना चाहिये और साथ ही
प्रकरण में अभियोजन द्वारा मामला सिद्ध पाये जाने पर अभियोजन अधिकारियों को
पुरस्कृत भी किया जाना चाहिये।
02. न्यायालय में अभियोजन साक्ष्य के दौरान
यदि फरियादी पक्षद्रोही घोषित होने के स्थिति में समस्त प्रकरणों में फरियादी के
विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियोजन अधिकारी द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रतिवेदन
प्रस्तुत किया जाना चाहिये। इसके अतिरिक्त विवेचना के दौरान महत्वपूर्ण एवं गंभीर
मामलों में फरियादी के वीडियोग्राफी के माध्यम से बयान होना चाहिये तथा शीघ्र
विवेचना कर प्रकरणन्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिये, जिससे निश्चित
ही सजा के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी और पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय मिल सकेगा।
03. शहर में शाम के समय वाहनों का काफी
संखया में आवागमन होता है, इसी दौरान पुलिस द्वारा शहर में भीड़भाड़
वाले अनेकों स्थानों पर हेलमेट चैकिंग की जाती है। इस संबंध में मेरा सुझाव यह है
कि, हेलमेट चैकिंग शहर के बाहरी हाईवे मार्गो पर की जावे, जिससे
निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
इस
कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री ओ.पी. शर्मा के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक
व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री शर्मा जी का स्वागत
करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा
इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते
हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment