Monday, December 25, 2017

नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में शहर में इन्दौर पुलिस के आम जनता से जीवंत संपर्क एवं पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जनता की भागीदरी के उद्‌देश्य से इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन आज दिनांक 25.12.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष यादव, श्री बी.डी.कुशगोतिया एवं नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक, सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक व बीट संयोजक सहित करीब 100 सदस्यगण उपस्थित रहे।

इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर सुरक्षा समिति के श्री रमेश शर्मा द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए समिति के संगठन को मजबूत बनाने के उद्‌देश्य से समिति के पुनर्गठन पर विचार कर, नए सदस्यों को इसमें जोड़ने व समिति सदस्यों की सूची केन्द्रीय कार्यालय को भेजने तथा क्षेत्र में संपर्क स्थापित कर, थाना वाईज बैठके लेने व उसकी रिपोर्ट भेजने के बारें में बताया गया। साथ ही सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों के कार्ड वितरण कार्य में सहयोग कर, इस कार्य में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान आगामी त्यौहारो आदि में पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने के लिये सदस्यों को प्रेरित करते हुए बताया कि, दिनांक 30.12.17 को संपूर्ण जिले के सभी थाना क्षेत्रो में सदस्यों द्वारा एक साथ रात्रि गश्त की जायेगी और दिनांक 31.12.17 को नव वर्ष की पूर्व रात्रि पर पुलिस के साथ ड्‌यूटी भी की जावेगी। नगर सुरक्षा समिति के तत्वाधान में जनवरी 2018 में एक 2 दिवसीय सिक्यूरिटी फेयर के आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसमें सदस्यों द्वारा आम नागरिकों को शहर व अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जावेगा।



No comments:

Post a Comment