Sunday, December 17, 2017

इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाईल चुराने वाले अर्न्तराज्यीय पारदी गिरोह के दो सदस्य, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इंदौर जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु, इन अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये। 
     इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना चंदन नगर की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 1. नंदन पिता विलोसराम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी व्यास नगर मूल निवासी बजरंगपुरा इंदौर, 2. परदम पिता  विलोस राम गुर्जर उम्र 20 साल निवासी व्यास नगर मूल निवासी बजरंगपुरा इंदौर को घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त दोनों आरोपियो से पूछताछ पर उन्होने बताया की उनके द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थानाक्षेत्रो व अन्य राज्यो से कई मोबाइलो की चोरी की गयी है। उक्त दोनो आरोपियों ने उनके द्वारा इंदौर शहर के थाना-सदरबाजार, थाना-चंदननगर, थाना-पलासिया आदि क्षेत्रो से मोबाईल चुराना बताया तथा राज्य के बाहर अन्य राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, जैसे कई राज्यो से मोबाईल चुराना बताया। आरोपियो से अभी तक कुल 08 मोबाईल जब्त किये गये है तथा अन्य कई घटनाओं की जानकारी के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

                आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा भीड-भाड वाले क्षेत्रों एवं धार्मिक स्थल नगर-सेवा व होटल रेस्टोरेंट में लापरवाही पूर्वक तरिके से मोबाईल रखा पाये जाने पर चूराना बताया एवं राज्य के बाहर जाने में प्रायरू पारदी समुदाय के सदस्य समुह में डेरा डाल कर रहना व उपरोक्क्तानुसार मोबाईलों की चोरी करना बताया गया है । गिरफ्तार किए गए दोनों पारदी सदस्यों के पिता विलोसराम पारदी भी शातिर नकबजन था जिस पर इन्दौर में नकबजनी से संबंधित कई प्रकरण पंजीबद्ध रहे है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व इनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment