Wednesday, December 13, 2017

लुटेरी दुल्हन गैंग का फरार व तीन हजार रू. का ईनामी आरोपी ''इन्दर'' पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे नाबलिक लडकियो की शादी करवाने व पैसे लेकर अवैध शादीयं करवाकर शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष से गहने व रूपये लेकर फरार होने वाली दुल्हनों के गिरोह के शहर में सक्रिय होनें के बारें में सूचनाएं मिलने पर, ऐसे गिरोह पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारत्मय में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा शादी का झांसा देकर लोगों से रूपये एठने वाले, लुटेरी दुल्हन गैंग के फरार व इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पर दिनांक 17.05.17 को फरियादी लक्ष्मण पिता कन्हैयालाल कुमावत (52) निवासी पर्वतपुरा अजमेर (राजस्थान) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोपी माया, पूजा, अनिता, अजय व इन्दर ने मेरे लड़के लोकेश की शादी पूजा से कराने को कहा था, जिसके एवज में एक लाख रूपयें मांगे थे और इन्दौर आकर शादी कराने का कहा था। दिनांक 16.05.17 को उपरोक्त आरोपीयो द्वारा 60,000 रुपये लेकर कागजपर लोकेश एवं पूजा की शादी के सम्बध मे लिखा पढ़ी कर राजस्थान साथ मे चलने का कहकर सरवटे बस स्टेण्ड पर सभी साथ मे आये और वहां से लड़की पूजा, उसकी बहन अनिता ,मौसी माया और अजय तथा इन्दर भाग गये थे, लेकि मौके पर माया सोनी को पकड़ लिया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 72/17 धारा 420 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीया माया सोनी को दिनांक 17.05.17 को, पूजा और अनिता को दिनांक 6.06.17 को एवं अजय को 9.11.17 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इन्दर घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा 3000 रुपये की घोषणा की गई थी। आरोपी काफी समय से फरार था, जिसके संबंध में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली संजू कामले को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस टीम को लगाया गया, जिसके द्वारा आरोपी इन्दर को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। उक्त गिरोह भोले भाले लोगो को शादी का झांसा देकर रुपये ऐठने व शादी के बाद दुल्हन द्वारा दुल्हे के घर से नगदी व जेवरात लेकर चंपत होने की घटना कारित करता है व बार-बार अपने पते ठिकाने भीबदलता रहता है। उक्त गिरोह की काफी समय से पुलिस को तलाश थी, जो इन्दौर पुलिस की सक्रियता से गिरफ्त में आया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त गिरोह के फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू कामले व उनकी टीम के सउनि के.के शर्मा तथा आर 2481 मनोज पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment