Tuesday, December 12, 2017

हजारों के नकली नोट सहित, चार आरोपी पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर नियन्त्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2) श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा नकली नोट बनाकर चलाने वाले, चार आरोपियों को पकड़ने सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को दिनांक 12.12.17 को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति विदुर नगर में नकली नोट चलाने के लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा संदिग्ध आरोपी रुपसिंह पिता जसवंत सिंह नायक (40) निवासी ग्राम गाडौली मक्सी शाजापुर हाल मुकाम 133 संगम नगर इंदौर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 500 रूपये के 5 नकली नोट एक ही नंबर के कुल 2500 रुपये जप्त किये। आरोपी रुपसिहं की निशानदेही पर अन्य साथी आरोपीगण अर्जुन पिता बाबूलाल नायक (22) निवासी 662 वार्ड नंबर 13 मक्सी शाजापुर हाल मुकाम ग्राम तुमडावदा थाना बीएनपी देवास जिला देवास, लोकेश उर्फ सोनू पिता कैलाश चौहान  (26) निवासी 145/1 नवलपुरा मंडलेश्वर थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन तथा अभिजीत भारत उर्फ मिंटू पिता हुकुमचंद यादव (25) निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर हाल मुकाम 50 सरस्वती नगर धार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अर्जुन से 13500 रूपये के 500 के नकली नोट, आरोपी लोकेश से 40000 रूपये के 500 के नकली नोट, तथा आरोपी अभिजीत से 1500 रूपये के 500 के 3 नकली नोट जप्त किये गये। पूछताछ पर पता चला कि, आरोपीगण अभिजीत व लोकेश ने नकली नोट छापने के लिये धार में किराये से कमरा ले रखा था, जहां से उक्त दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक लेपटाप, एक प्रिटंर कम स्केनर, एक्सेल बॉन्ड पेपर, कटर, स्याही, रेडियम, भी बरामद किया गया। उक्त दोनों आरोपी लोकेश एवं अभिजीत प्रिंटर व लेपटाप के माध्यम से नकली नोट छापकर अलग अलग लोगों को 30% पर चलाने के लिये देते थे। इनके द्वारा और किन किन लोगों को नकली नोट चलाने के लिये दिए गए हैं, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि आर. आर. वास्कले, उनि वाय.एस. रघुवंशी, सउनि अमर सिंह गोलकर, प्रआर. 2660 भगवान सिंह ठाकुर, आर. 2510 दीपक कौशल, आर. 2010 राकेश गुजराती, आर. 3020 मोहन तथा आर. 3761 संतोष की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment