इन्दौर-दिनांक
11 दिसबंर 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में भीड़ भाड़ वाले
स्थानों एवं मैजिक वैन व सिटी बस जैसी सवारी गाड़ियों में महिलाओं के पर्स व जेवरात
आदि चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगानें के लिये, ऐसे
संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा मैजिक वैन
व भीड़भाड़ वाली जगहों से महिलाओं के पर्स व जेवरात आदि चुराने वाली, चार
महिला आरोपियाओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में उक्त प्रकार की अवैघानिक
गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गजेन्द्र
सिंहद्वारा थाना प्रभारी पंढरीनाथ व उनकी टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित
किया गया। पुलिस थाना पंढरीनाथ पर दिनांक 10.12.17 को
फरियादिया देविका पति नितिन कौशल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वह
टाटा मैजिक वैन में बैठकर राजवाड़ा आ रही थी, तो
रास्ते में चार अज्ञात महिलाएं वैन में मेरे दाये, बांये
व सामने बैठकर धक्का मुक्की करने लगी व बच्चे के नाम पर मेरा ध्यान बंटाकर मेरे
पर्स से चांदी की पायजेब व अंगुठिया व नगदी 2200
रू. निकाल लिये है, जिसका पता मुझे बाद में पर्स चैक करने
पर लगा, और फिर मैने देखा तो मेरे गले में
मंगलसूत्र भी नही था, जो उन चार अज्ञात महिलाओं ने ही चुराया
है। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल अप. क्रं. 167/17
धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, इंचार्ज
थाना प्रभारी पंढरीनाथ उनि प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित
कार्यवाही करते हुए, चार संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया।
महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 1. सविता
पति सरजू हातागले (30) निवासी रेती मंडी भीम नगर इन्दौर, 2. विघा
पति कन्हैया (30) निवासी रेती मंडी भीम नगर इन्दौर, 3. सुलसा
पति रतन नाडे़ उम्र 40 निवासी सदर तथा सारिका पति सचिनसाकटे
उम्र 40 निवासी सदर बताया, जिन्हाने
उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया है। पूछताछ पर आरोपियाओं ने पुलिस थाना रावजी
बाजार क्षेत्र से चांदी की 08 चेन चोरी करना कबूल किया है। पुलिस
द्वारा चारो महिला आरोपियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी
प्रवीण ठाकरे, सउनि मनोरमा मिश्रा, सउनि
पी.एस. निगवाल, म. प्रआर. 1047
पार्वती, आर. 3202
ओमप्रकाश तथा आर. 1925 नितेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment