Friday, December 15, 2017

ज्वेलर्स की दुकान पर पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 बदमाश, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो खटकेदार चाकू व एक तलवार की गयी बरामद


इन्दौर-दिनांक 14 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमति आरती सिंह के द्वारा पुलिस थाना हीरानगर से पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 14.12.17 को मुखबिर से सूचना मिली कि कबीटखेडी नाले के पास पाईप की आड में 5-6 लोग आज रात में किसी ज्वेलर्स की दुकान को लूटने की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबीटखेडी नाले के पास दबिश दीगई पुलिस टीम कों देखकर बदमाश भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र यादव उम्र 22 नि. ए-50 सुखलिया इन्दौर, 2. अजय उर्फ छुट्टन पिता अशोक ठाकुर उम्र 19 साल नि. 144/2 हीरानगर इन्दौर 3. लखन पिता रामचन्द्र मोची उम्र 26 साल नि. 120/10 रविदास नगर इन्दौर, 4. सत्यनारायण उर्फ सत्यम पिता अम्बाराम सोलंकी उम्र 19 साल नि. 25 न्यू गायत्री नगर इन्दौर 5. शिवानंद उर्फ नन्दू उर्फ जौन पिता शान्तीलाल राठौर उम्र 19 साल नि. सुन्दर नगर मेन इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित से एक खटकेदार चाकू, आरोपी लखन मोची से एक तलवार, अजय उर्फ छुट्टन से पुरानी पिस्टल, शिवनंदन उर्फ नन्दू उर्फ जोन से एक चाकू जप्त किये गये । आरोपियों का एक अन्य साथी विशाल पिता खरगे प्रजापति उम्र 26 साल नि. 1009 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर अंधेरे का लाभ लेकर तेजी से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से कई अपराध हत्या का प्रयास, लूट, चाकूबाजी, मारपीट एवंअवैध हथियार, नकबजनी, चोरी, वाहनचोरी के अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा अन्य जिलों व अन्य थानों से आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा फरार आरापी की तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि. अशोक कनेश, उनि. वरसिंह खडिया, सउनि एच.एच. कुरैशी, प्र.आर. राकेश चौहान, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, सन्तोष वर्मा, मनीष नायक की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment