इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 दिसबंर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 03 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 दिसबंर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 दिसबंर 2017 को
08 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03
दिसबंर 2017 कों 18.30 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवकरण पिता सुखराम देसवाल, नुकेश
पिता विश्वनाथ, दीपक पिता सोहनलाल यादव, पप्पी सिंह पिता
सोहनलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
इन्दौर-
दिनांक 04 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंहके मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 दिसबंर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 03 दिसबंर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 दिसबंर 2017 का
02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 31
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 03 दिसबंर 2017 कों 17.00 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर सुपेकर गार्डन कैट रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता कालुजी, चेतन
पिता शकंरलाल, पकंज पिता बद्रीलाल पांडा, विशाल
पिता भेरूलाल गोस्वामी, विराज पिता हेंमत कुमार सोनी, नरेंद्र
पिता दयाशकंर मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8300
नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03
दिसबंर 2017 को 00.05 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी घर के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, मदीना मस्जिद के आगे दुसरी गली चदंन नगर इंदौर
निवासी भैय्यु उर्फ फरीद पिता मोहम्मद रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिसद्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 03 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
माणिक बाग ब्रीज के नीचे मंदिर के पास और हरिजन कालोनी नाले के किनारे इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लेबड पुलिस चौकी पानी की टंकी के पास
तहसील व जिला धार निवासी सोनु उर्फ सुनील पिता सरदार िसंह तथा ग्राम लालबाग तहसील
धामनोद जिला धार निवासी तेरसिंह पिता जसवंत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment