Wednesday, December 27, 2017

क्राईम ब्रांच द्वारा शहर मे चोरी व नकबजनी की चार वारदातों का खुलासा, शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे, आरोपी सें करीब एक लाख 20 हजार रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 दिसबंर 2017- शहर में चोरीव नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राइम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
         उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की खजराना दरगाह के पास एक व्यक्ति खडा है जो पूर्व मे कई बार चोरी व नकबजनी के अपराध मे बन्द हो चुका है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना खजराना के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकडकर पुछताछ करनें पर अपना नाम सद्दाम उर्फ सलीम पिता रफिक उम्र 22 साल नि. पत्थर मुंडला थाना तेजाजीनगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा जिसके पास रखे समान के बारें में पूछताछ करने पर उसनें बताया की वह खजराना थाना क्षेत्र मे चोरी कर चुका है, तथा चोरी का मालबेचने के लिये खडा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाने लाकर पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की उसके व्दारा खजराना थाना क्षेत्र मे एक सूने मकान मे से 8 -10 दिन पहले सोने चांदी के जेवरात चोरी किये गयें थे। आरोपी सद्दाम उर्फ सलीम ने बताया की उसने थाना खजराना क्षेत्र मे भी एक सूने मकान मे लगे ताले को टामी से तोडकर घर मे घूसकर सोने के कान के टाप्स, एक जोड सोने की झूमकी, चांदी के ग्लास , पायल तथा नकदी 11000 हजार रुपये चोरी किये थे। तथा खजराना क्षेत्र मे एक अन्य सूने मकान मे से एक जोड सोने के झूमके व दो जोड पायजब चांदी की चोरी की थी तथा राऊ क्षेत्र मे भी एक सूने मकान का ताला तोडकर घर से चांदी की पायल व सिक्के तथा नकदी चोरी किये थे। आरोपी के कब्जे से उक्त चांदी व सोने के जेवरात जप्त किये गये।
         आरोपी सद्दाम उर्फ सलीन ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे पत्थर मुंडला मे रह रहा है तथा मटन की दुकान लगा रहा है। वह पहले थाना चंदननगर, पंढरीनाथ , खजराना व सदर बाजार थाने मे चोरी मे बंद हो चूका है। उसके विरुध्द थाना चंदननगर, पंढरीनाथ, आजादनगर, खजराना व सदर बाजार मे कुल30 चोरी व नकबजनी के अपराध हैं। वह थोडे थोडे दिन मे मकान बदल देता है तथा किराये के मकान मे रहता है। वह कुछ दिन पूर्व ही वारंट मे जेल से छूटा है वह वर्ष 2012 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इससे पहले वह अपने जीजा अनीस काला (जिसके करीब 50 चोरी व नकबजनी के अपराध है) के साथ कई चोरी व नकबजनी के केस मे बंद हो चुका है। उसके एक और जीजा इरशाद उर्फ सोनू को एक माह पहले ही आजाद नगर पुलिस ने पकडा था तथा तीन अपराधों का खुलासा किया था। आरोपी के परिवार मे कई लोग चोरी के अपराध मे संलिप्त है।

         आरोपी सद्दाम उर्फ सलीम शातिर चोर व नकबजन है जो की वर्ष 2012 से लगातार वारदात कर रहा है। आरोपीगण के कब्जे से सोने, चांदी के जेवरात कीमती करीबन 1.2 लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे क्राईम ब्रांच ने सफलता हासिल की है।

No comments:

Post a Comment