Thursday, December 7, 2017

इंदौर शहर के कई थाना क्षेत्रों में मोबाईल चोरी की वारदातें करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपियों के पास से चोरी किये गये एक दर्जन मोबाईल फोन जप्त। · चोरी के माबाईल फोन खरीदने वाले भी गिरफ्तार।

·         
इन्दौर- दिनांक 07 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने इंदौर शहर में घटित हो रहे विविध अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व ऐसे अपराधियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिहं (क्राइम ब्रांच) इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही के लिए समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर को मुखबिर कि माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राऊ निवासी मो. कासिब उर्फ गोलू बारीक पिता मो. मोबिन मंसूरी नि. कमलनगर राऊ किराये की ऑटो रिक्शl चलाने की आड़ मे भीड़-भाड़ वाले स्थानो से महंगे-महंगे मोबाइल चोरी करता है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम ने संदेही गोलू बारीक की प्रत्येक गतिविधि पर लगातार नजर रखना शुरू किया। इसी दौरान संदेही की गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर क्राईम ब्रांच टीम व थाना राऊ की टीम ने संयुक्त रूप से संदेही गोलू बारीक और उसके साथी फारूख पिता जहूर मंसूरी निवासी अयोध्यापुरी राऊ एवं शाहरूख पिता अब्दुल हकीम निवासी रामरहीम कॉलौनी राऊ को रामरहीम कॉलौनी ब्रिज के नीचे से अभिरक्षा में लिया गया टीम द्वारा उनसे बारीकी से पुछताछ की तो संदेही गोलू उर्फ बारीक ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों (राजवाडा, गॉधीहॉल, कोठारी मार्र्केट व बम्बई बाजार) में मोबाईल चोरीे की वारदातें करना कबूलकी और बताया कि चोरी किये गये मोबाइलों को सस्ते दामों मे वह अपने साथी फारूख और शाहरूख को बेच देता था। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये एक दर्जन मोबाईल फोन बरामद किये है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी गोलू उर्फ बारीक ने बताया कि वह राजवाडा क्षेत्र मे ऑटो चलाता ह, तथा उसके पिता मोबिन मंसूरी उर्फ भयु भी पूर्व में 40 मोबाइलों की चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को चोरी की आदत अपने पिताजी से विरासत में मिली है। आरोपी भीड-भाड वाले इलाको, आमसभा, धार्मिक सभा-सम्मेलन व गॉधीहॉल मे लगने वाले मेलो में बडी आसानी से लोगो की जेबों से मोबाइल चुरा लेता था, चूंकि आरोपी दिखने मे काफी छोटा व दुबला पतला है जिससे उस पर किसी को शक भी नही होता था। उसके सहआरोपी फारूख राऊ के एक बैण्ड में काम करता है और शाहरूख राऊ मे फल-सब्जी की दुकान लगाता है। तीनो आरोपियों को थाना राऊ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकड़कर मय बरामद सामान के थाना राऊ के सुपुर्द किया है। आरोपी गोलू बारीक के साथ फारूख व शाहरूख से भीे विस्तृत पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य मोबाइल चोरी की वारदातों व गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।



No comments:

Post a Comment