Thursday, November 16, 2017

महिला सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) द्वारा बाल विनय मंदिर स्कूल मे छात्राओं के साथ किया गया संवाद


इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2017- प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महिला संबंधी अपराधोंपर रोकथाम व उनके त्वरित निराकरण हेतु, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनजागृति अभियान चलाने एवं इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया है। जिसके तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा महिला की सुरक्षा के लिए, शहर के स्कूल/कॉलेज की छात्राओं के साथ लगातार संवाद स्थापित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस थाना तुकोंगज क्षेत्रार्न्तत स्थित बाल विनय मंदिर स्कूल की छात्राओं से महिला सुरक्षा से संबंधित विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी की विशेष उपस्थिति में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार, थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव, स्कूल की छात्राओं से मुखातिब हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विपरित परिस्थिति में अपना धैर्य बनाये रखते हुए, सृदृढ़ता के साथ उसका सामना करे व घबरायें नहीं, तथा किसी भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को डायल-100, महिलाहेल्प लाईन-1090, सिटीजन कॉप, संबंधित थानें या अन्य पुलिस के नम्बरों पर सूचित करें। साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्‌सअप आदि का सावधानी पूर्वक उपयोग करने व इसके दुरूपयोग के बारें में बताया तथा इस संबंध में अवांछित कॉल व मैसेज या किसी के द्वारा परेशान करने पर वी केयर फोर यू में संपर्क करने का कहा। साथ ही कहीं रास्ते में किसी वाहन चालक, मैजिक वालों आदि के द्वारा अवांछित कृत्य करने पर, बिना डरे उनका नंबंर नोट कर, तत्काल पुलिस को सूचित करने का बताते हुए, उन्होने सबसे मुखय बात सभी छात्राओं से कहीं की वे सर्वप्रथम कही पर आने-जाने के बारें में अपने माता पिता को अवश्य ही बताकर जाये तथा आने का भी समय बताये और हर स्थिति से निपटने के लिये अपने को मानसिक, शारिरिक रूप से मजबूत बनाये। उक्त संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी कई सवाल किये गये, जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे उचित कार्यवाही व जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
                इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त ऑपरेशन कवच के अन्तर्गत छात्राओं से एक फीडबैक फार्म भी भरवाया गया, जिसमें बिना उनकी पहचान व नाम जाने,शहर में किन स्थानों पर मनचलों, असामाजिक तत्वों जमावड़ा रहता है, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आते-जाते समय तथा बस मैजिक आटो से आते जाते समय परेशान करने वाले, छात्राओं को किसी मोबाईल नंबरों फेसबुक आदि पर अश्लील कॉल/मैसेज आते हो, उक्त संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही महिला जागरूकता संबंधी एक बुकलेट, जिसमें महिला अपराधों से संबंधित धाराओं व कार्यवाही की जानकारी तथा संबंधित पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर भी है, प्रदान की गयी। इसके साथ ही पुलिस थाना तुकोगंज के सभी अधिकारियों द्वारा बीटों के स्कूल/कॉलेज/होस्टल की छात्राओं से रूबरू होकर, उक्त अभियान के तहत महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर, उनसे संपर्क स्थापित कर जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेज व होस्टलों की छात्राओं से संवाद स्थापित कर, उनमें आत्मविश्वास व जागरूकता लायी जा रही है। महिला सुरक्षा और उनसे जुड़े अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु इन्दौर पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।




No comments:

Post a Comment