Saturday, November 4, 2017

भविष्य निधि के रूपयें जमा न करने वाला स्कूल संचालक व स्थायी वारंटी, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) द्वारा अपराध नियत्रंण हेतु, प्रकरणों में फरार आरोपियों एवं स्थायी व फरार वारंटियों को पकड़ने हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कर्मचारियों का पीएफ का का पैसा भविष्य निधि संगठन में जमा नहीं कराने वाले प्रकरण में स्कूल संचालक अरूण पांडे के विरूद्ध जारी स्थायी वारंट को तामिल कराकर, उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

            पीएफ कमिश्नर द्वारा की गयी जांच के आधार पर कंपेल रोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्कूल की पीएफ राशि 92,962 रूपयें बकाया है, जिसके संबंध में उक्त संस्था के विरूद्ध केस चल रहा है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी संस्थान द्वारा पैसा जमा नहीं किया जा रहा था, तो सहायक भविष्य निधि आयुक्त ने स्कूल संचालक अरूण पांडे के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया। उक्त स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया व उनकी टीम के सउनि मनोहर सिंह, प्रआर. गजेन्द्र सिंह तथा आर. नरेन्द्र सिंह बैस ने घेराबंदी कर, उक्त स्कूल संचालक अरूण पांडे को गिरफ्तार कर, आयुक्त के समक्ष पेश किया गया। जहां पर स्कूल संचालक को पैसे जमा नहीं करने पर जेल भेजने के निर्देश दिये गये, जिस पर स्कूल संचालक ने तत्काल ही उक्त पीएफ के बकाया रूपयें जमा किये गये। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर, प्रकरण की बकाया राशि जमा करवायी गयी है।

No comments:

Post a Comment